बुड्ढा मिल गया (1971 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बुड्ढा मिल गया
चित्र:Buddhamil.jpg
बुड्ढा मिल गया का पोस्टर
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी
लेखक गुलशन नन्दा
अभिनेता ओम प्रकाश,
नवीन निश्चल,
देवेन वर्मा,
अर्चना,
सोनिया साहनी,
अरुणा ईरानी,
ललिता पवार,
असित सेन,
ब्रह्म भारद्वाज,
शेट्टी,
दुलारी
संगीतकार राहुल देव बर्मन
प्रदर्शन साँचा:nowrap 1971
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

बुड्ढा मिल गया 1971 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। यह एक सस्पैंस फ़िल्म थी।

संक्षेप

अजय (नवीन निश्चल) और भोला (देवेन वर्मा) नौकरी की तलाश में दो दोस्त हैं। एक दिन अख़बार में वे एक ग़ुमशुदा व्यक्ति की तलाश का इश्तिहार पढ़ते हैं जिसमें उस व्यक्ति की करोड़ों की जायदाद का ज़िक्र है। उनको वह व्यक्ति (ओम प्रकाश) मुंबई के हॅन्गिंग गार्डन में मिल जाता है और दोनों दोस्त उसको अपना चाचा बनाकर अपने किराये के घर में ले आते हैं जिसका किराया भी वे अदा नहीं कर पा रहे हैं। यह बुड्ढा गिरधारी लाल अजय की दोस्त दीपा (अर्चना) पर ज़्यादा ही मेहरबान होने लगता है।
इधर अजय और भोला गिरधारी लाल को वापस पहुँचाकर अमीर बनने की जुगत में लगे होते हैं और उधर गिरधारी लाल के व्यवसाय के पुराने साथी एक के बाद एक मारे जा रहे होते हैं और शक़ की सूई इन बेचारे दो दोस्तों पर पड़ रही होती है। हर वारदात के बाद गिरधारी लाल आयो कहाँ से घनश्याम गीत गाता हुआ देखा जाता है। दोनों दोस्तों का यह मानना है कि ये सारी हत्याएँ या तो गिरधारी लाल ख़ुद कर रहा है या किसी से करवा रहा है और दोनों जासूस बनकर गिरधारी लाल का पीछा करने का मन बना लेते हैं।

चरित्र

मुख्य कलाकार

दल

संगीत

इस फ़िल्म में संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत लिखे हैं मजरुह सुल्तानपुरी ने। इनमें से कुछ गीत अपने ज़माने में काफ़ी मशहूर हुये थे।

बुड्ढा मिल गया के गीत
गीत गायक
आयो कहाँ से घनश्याम मन्ना डे, अर्चना
भली भली से एक सूरत भला सा एक नाम किशोर कुमार, आशा भोंसले
जिया न लागे मोरा लता मंगेशकर
मैं बुड्ढा लंबो लंबो मन्ना डे, लता मंगेशकर
रात कली एक ख़्वाब में आयी किशोर कुमार

रोचक तथ्य

परिणाम

बौक्स ऑफिस

यह फ़िल्म हिट रही थी।

समीक्षाएँ

नामांकन और पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ