बाली पैकेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बाली पैकेज
साँचा:nowrap व्यापार समझौता
हस्ताक्षरित
- स्थान
7 December 2013 (2013-12-07)
नुसा दुवा, बाली, इंडोनेशिया

बाली पैकेज एक व्यापार समझौता है[१] जिसकी प्रावधिक सहमति विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों में बाली, इंडोनेशिया में ३-६ दिसम्बर २०१३ को चले नौवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में लेकिन यह सम्मेलन एक अतिरिक्त दिन के लिए चलते हुए ७ दिसम्बर २०१३ को समाप्त हुआ। इसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार बाधाओं को सरल बनाना और विश्व व्यापार संगठन के माध्यम से होने वाला ऐसा प्रथम समझौता है जिसपर इसके सभी सदस्यों ने मंजूरी दी है।[२] यह मसौदा २००१ में आरम्भ हुए दोहा दौर विकास के एक भाग के रूप में है।[३][४].

समझौता वार्ता

इस पैकेज में खाद्य सुरक्षा पर दस्तावेज़ भी है जिसके कारण इसके विफल होने की सम्भावना बनी हुई थी। इस संगठन में सभी निर्णय सर्वसम्मति से स्वीकार किए जाते हैं और एक भी देश यदि सहमत न हो तो निर्णय की स्वीकृति में बाधा पड़ सकती है। एक दिन पहले विफलता की आशंका तब हुई थी जब भारत के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि उनका देश नौ में से आठ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को तैयार है।[५][६][७] इस समझौते में क्यूबा सहित तीन अन्य लातिनी अमेरिकी देश बोलीविया, वेनेजुएला और निकारागुआ ने द्वारा भी हल्की-फुल्की दिक्कतें पेश की गई जिनका समाधान किया गया।[८][९][१०] फलतः, भारत और अमेरिका समझौते पहुँचे जहाँ भारतीय सब्सिडी के लिए स्थायी समाधान अगले चार वर्षों के भीतर अलग वार्ता में किया जाएगा, जबकि क्यूबा समझौते को वीटो तक पहुँचाने से बचने के लिए मान गया।[११][१२]

विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख रॉबर्टो अज़ेवेदो के अनुसार - "हमारे इतिहास में पहली बार डब्ल्यूटीओ में वास्तव में निष्कर्ष निकला है। इस बार सभी सदस्य एक साथ आए। हमने विश्व व्यापार संगठन के पीछे दुनिया को रखा।"[१३] खाद्य सुरक्षा के लिए अनाज के सरकारी भण्डारण जैसे विवादास्पद मुद्दों पर गीता वीर्जवान के विचारों के अनुसार यह एक ऐतिहासिक समझौता है जिसमें सभी ने खाद्य सुरक्षा के लिए एक पैकेज पर वार्ता की जो विश्व के करोड़ों गरीबों को भोजन मुहैया कराएगा।[९][१४]

प्रावधान

निम्न क्षेत्रों सहित, बाली पैकेज के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन द्वारा दस अलग निर्णयों समझौता किया गया:[३][१५]

  • व्यापार सुविधा पर समझौता
  • विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा
  • कपास
  • विकासशील देशों के लिए सीमा निर्धारण

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ