बाबा बिशनदास मंदिर निमोठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

हरियाणा प्रान्त के जिला रेवाड़ी में जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर गाँव निमोठ [१]स्थित है | यहाँ पर बाबा बिशनदास का प्राचीन मंदिर एवं समाधी स्थल है। मंदिर की प्राचीनता के विषय में प्रमाणिक रूप से तो नहीं कहा जा सकता , परन्तु अनुमानित रूप से ये कहा जा सकता है की मंदिर लगभग 350 से 400 वर्ष पुराना है।


मंदिर के आकर्षण

बाबा बिशनदास के मंदिर एवं समाधी स्थल के अतिरिक्त मंदिर परिसर के अन्दर ही शिव मंदिर , राम- हनुमान मंदिर , विश्वकर्मा मंदिर , शनि मंदिर , एवं श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थित है | मंदिर प्रांगण काफी भव्य व रमणीय है | मंदिर के अन्दर एक पुस्तकालय भी है जहाँ दैनिक समाचार पत्रों के अतिरिक्त अन्य धार्मिक सामग्री उपलब्ध है |


मंदिर में लगने वाले मेले

बाबा बिशनदास मंदिर [२]में वर्ष में दो बार मेले लगते हैं , जिनमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं | ये मेले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा , और भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को लगते हैं | मेलों के दौरान कुश्ती , कबड्डी , लम्बी व् ऊँची कूद , वालीवाल इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं मंदिर कमेटी के द्वारा गाँव वासियों के सहयोग से करवाई जाती हैं , जिसमें दूर दूर से खिलाडी भाग लेने पहुँचते हैं |

कैसे पहुँचे

गाँव निमोठ डहीना[३] से कुण्ड मार्ग पर स्थित है , बस द्वारा रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित डहीना उतरें और कुण्ड जाने वाली बस से निमोठ पहुँच सकते हैं | मंदिर तक पक्की सड़क बनी हुई है जो की निकटवर्ती गाँव कपूरी तक जाती है | इसी प्रकार रेवाड़ी से नारनौल रोड पर कुण्ड उतर कर भी निमोठ पहुंचा जा सकता है | गाँव निमोठ अपने सीमावर्ती गाँवों ढाणी ठेठरबाढ,धवाना,कपूरी, रामबास,जैनाबाद,मंदोला से पक्की सड़कों द्वारा जुड़ा हुआ है इसलिए सड़क मार्ग से किसी भी छोर से आसानी से पहुंचा जा सकता है | निकटवर्ती रेलवे स्टेशन 4 किलोमीटर दूरी पर डहिना जैनाबाद[४] है जो की दिल्ली बीकानेर मार्ग पर स्थित है | यहाँ पैसेंजर ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव होता है।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।