बदलते रिश्ते

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अमृतम पत्रिका, ग्वालियर मप्र से साभार.... रिश्तों में रिसाव या दरार होने से बचाएं। रिश्ते बनाएं तो आखिरी दम तक निभाओ। यही बफादारी, होशियारी है। दोस्ती-यारी, यार से हो या नारी से उसे कभी धोखा मत दो और जब तुमसे कोई छल-कपट, वेबफाई करें, तो हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ दो। कुछ इस तरह….

तोड़ दिया रिश्ता तेरी, जुल्फों-जटा से! अब सैंकड़ो बल खाये, मेरी बला से!!

■ जीवन में रिश्ते बनने के बाद अक्सर रिसाव शुरू हो जाते हैं। संस्कृत शब्द कोष के मुताबिक रिश्ते के अनेक अर्थ हैं- रिसाव, रिसना, खाली होना, झुकाव, सम्बन्ध, अपनापन, त्याग आदि

रिश्ते निभाने के लिए इन 5 चीजों से सदैव दूर रहें या फिर अपनाएं… 【१】लोन (Loan) अर्थात आपस में कर्ज न लेवें। 【२】टोन- यानी वाणी में मिठास रखें 【३】कौन- मतलब आपस में एक दूसरे के सम्बंध के बारे न पूछे कि फलां व्यक्ति कौन है या था। 【४】फ़ोन- आजकल मोबाइल चल रहे हैं। फुर्सत के पलों में जब सब लोग बात कर रहें। तब मोबाइल से दूरी बनाये रखें। 【५】नोन- अर्थात नमक कम खाएं अन्यथा बीपी बढ़ेगा, तो विवाद होगा। ■ रिश्ते भले ही नए न बने, कोई बात नहीं। पर पुराने टूट न जाएं इसका ध्यान रखें। ■ रिश्तों में यह ख्याल रखें कि- जहर से आदमी मरता है, लेकिन कानों में डाला गया विष व्यक्ति के रिश्ते तबाह कर देता है। ■ रिश्तों किसी पर अधिक भरोसा और ज्यादा अपेक्षा रखने से वह टूट जाते हैं। ■ रिश्ता होने मात्र से नहीं बनता। यह निभाने से बनता है। ■ यारी-रिश्तेदारी में सहजता-सरलता और सहनशक्ति बहुत जरूरी हैं। ■ एक नए कही-दूजे ने मानी। खुश रहने की यही निशानी। ■ वाली वात, तभी चरितार्थ हो पाएगी जब साफ-सुथरी बात करें तथा आपस में स्वार्थ न रखें। ■ अक्सर रिश्तों में ऐसा होता है कि- ■ मीठा-मीठा हप्प एवं कड़वा- कडवा थू…. ■ रिश्तों को बनाये रखने के लिए- कभी गूंगा, कभी बहरा और कभी-कभी अंधा भी बनना पड़ता है।

बदलते रिश्ते या किसे अपना कहें ज़िंदगी पर प्रसारित होने वाला एक धारावाहिक है। यह धारावाहिक 28 मई 2015 से शुरू हुआ।[१]

कलाकार

  • शब्बीर जन
  • रूबीना अशरफ
  • अरीज़ फातिमा
  • ईशिता महबूब - इकरा
  • हिबा अली
  • इकरा अज़ीज़
  • दनिश टाईमूर
  • हसन अहमद
  • हसन नियाजी
  • सलीम माइराज
  • हुमायूँ अशरफ

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ