फ़िर वही रात (1980 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
फ़िर वही रात
निर्देशक डैनी डेंज़ोंग्पा
निर्माता एन.एन.सिप्पी
अभिनेता राजेश खन्ना,
किम,
अरुणा ईरानी,
ललिता पवार,
जगदीप,
डैनी डेंज़ोंग्पा,
ए के हंगल,
सुरेश ओबेरॉय,
शशिकला,
मुकरी,
शुभा खोटे
संगीतकार राहुल देव बर्मन
मजरुह सुल्तानपुरी (गीत)
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
समय सीमा 146 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी
कुल कारोबार 1.2 करोड़ (1980)

साँचा:italic title

फ़िर वही रात (अंग्रेज़ी: Same night again) 1980 में एन.एन.सिप्पी निर्मित डैनी डेंज़ोंग्पा निर्देशित हिन्दी भाषा की फ़िल्म है| डैनी द्वारा निर्देशित यह एक मात्र फ़िल्म है| इस भयभीत व सनसनी फ़िल्म के प्रमुख कलाकार किम व राजेश खन्ना, एक मनोवैज्ञानिक पात्र, तथा अरुणा ईरानी, ललिता पवार, जगदीप, डैनी डेंज़ोंग्पा, ए के हंगल, सुरेश ओबेरॉय, शशिकला, मुकरी व शुभा खोटे सहायक कलाकार है|

संक्षेप

चरित्र

मुख्य कलाकार

दल

संगीत

सभी गीत मजरुह सुल्तानपुरी ने लिखे तथा संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया है|

गीत गायक
"आगए यारों जीने के दिन" मोहम्मद रफ़ी, समूह[१]
"छलकाओ झूमके पैमाना " किशोर कुमार, समूह
"देखो इधर देखो" किशोर कुमार, आशा भोंसले, सुषमा श्रेष्ठा
"फिर वही रात" आशा भोंसले
"बिंदिया तरसे कजरा बरसे" लता मंगेशकर
"संग मेरे निकले थे साजन" किशोर कुमार, लता मंगेशकर, समूह

रोचक तथ्य

परिणाम

बौक्स ऑफिस

समीक्षाएँ

नामांकन और पुरस्कार

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ