प्रियंवद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(प्रियवंद से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

प्रियंवद (जन्मः २२ दिसम्बर १९५२, कानपुर) एक हिन्दी साहित्यकार हैं।

वे प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में एम ए हैं।

कृतियाँ

उपन्यास

1. वे वहाँ कैद हैं

2. परछाईं नाच

3. छुट्टी के दिन का कोरस

4. धर्मस्थल

कहानी संग्रह

1. खरगोश

2. आईनाघर (दो खण्डों मे 2007 तक की सम्पूर्ण कहानियाँ)

3. कश्कोल (2008 से 2015 तक की सम्पूर्ण कहानियाँ )

इतिहास

1. भारत विभाजन की अन्तः कथा (1707 से 1947 ई0 तक)

2. भारतीय राजनीति के दो आख्यान (1920 से 1950 ई0 तक)

3. पाँच जीवनियाँ (ब्रूटस ,रासपुतिन ,दाराशुकोह ,चेल्लीनी और नीरो )

4. इकतारा बोले (बाल पुस्तक) (भारत आने वाले दस प्रसिद्ध यात्रियों व उनकी पुस्तकों पर केन्द्रित)

विविध

(1) दो कहानियों पर ‘अनवर’ व ‘खरगोश’ फिल्में। ‘खरगोश’ की स्क्रिप्ट स्वयं लिखी। ‘ अधेड़ औरत का प्रेम ‘ पर शॉर्ट फिल्म ‘ट्रेन क्रैश ‘।

(2) 'अकार’ पत्रिका का विगत 17 वर्षों से नियमित प्रकाशन। वर्तमान संपादक।

(3) पिछले 22 कथाकार सम्मेलन ‘संगमन’ के संयोजक।

शीघ्र प्रकाश्य

1. 7 जिल्दों में ‘चाँद ’ व ‘माधुरी ’ पत्रिका के 1929 ई0 से 1933 ई0 तक के अंकों से विशेष सामग्री का चयन व सम्पादन।

2. बाल उपन्यास 'नाचघर'

3.     गुफ़्तगू ( प्रो. इरफ़ान हबीब, कृष्ण बलदेव वैद, डा. नामवर सिंह, गुलज़ार , गिरिराज किशोर व प्रो.शमीम हनफ़ी से लिए गए साक्षात्कारों की पुस्तक)