प्रवेशद्वार:हाल की घटनाएँ/घटनाएँ/जून 2012
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
- १६ जून- आंग सान सू की ने २१ साल बाद १९९१ का नोबेल शांति पुरस्कार ग्रहण किया।
- १७ जून-
- तालिबान ने अपने अंग्रेजी वेवसाइट 'वायस ऑफ जेहाद' पर प्रकाशित आलेख में भारत की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान की धरती का उसके खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
- मिस्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव हुए।
- चीन का "शनचो-९" अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किए जाने के बाद निश्चित कक्षा में पहुचने में सफल रहा।
- १८ जून- हिंदी कथाकार अरुण प्रकाश का दिल्ली में निधन हो गया।
- १९ जून- पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना के मामले में दोषी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को पद पर बने रहने के लिए गत २६ अप्रैल से ही अयोग्य करार दिया है।
- २१ जून- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 11 सीमेंट कंपनियों को व्यापार संघ बनाकर कीमत का निर्धारण करने का दोषी ठहराते हुए ६000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।
- २४ जून- मिस्र में पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद मुर्सी ५१.७३% मत पाकर निर्वाचित हुए।