भारतीय मानक ब्यूरो :हॉलमार्क

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(प्रमाण-चिह्न से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्क
मानक संगठन भारतीय मानक ब्यूरो
प्रमाणन संस्था मान्यता प्राप्त 'परख और हॉलमार्किंग केंद्र
प्रभावी क्षेत्र भारत
प्रभावी दिनांक २००० से सोने और २००5 से चांदी के आभूषणों पर व्यवस्था लागू
उत्पाद श्रेणी सोने और चांदी के आभूषण
कानूनी दर्जा अभी तक अनिवार्य नहीं

हालमार्क (अंग्रेजी:Hallmark), प्लेटिनम, स्वर्ण, रजत आदि बहुमूल्य धातुओं पर लगाया जाने वाला आधिकारिक चिह्न या मुहर है जो उसकी गुणवत्ता प्रमाणित करने के लिये लगायी जाती है।

हॉलमार्क का महत्व

आभूषणों में मिलावट रोकने के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था है। यह व्यवस्था बहुत पुरानी है. अलग -अलग देशों में हॉलमार्किंग की व्यवस्था भी अलग -अलग है। हॉलमार्क के आभूषण अंतर्राष्ट्रीय मानक के होते हैं। प्लैटिनम ,सोने, चांदी, हीरा आदि के आभूषणों की गुणवत्ता की पहचान के लिए हॉलमार्क चिन्ह की एक समान व्यावस्था है। इस पर भारत सरकार की गारंटी होती है। हॉलमार्किंग के आभूषण निर्माण लागत अधिक होने के कारण १० से १५ प्रतिशत मंहगे होते हैं लेकिन शुद्धता की गारंटी होती है। भारत में सोने के आभषणों पर हॉलमार्किंग की व्यवस्था वर्ष 2000 से और चांदी के आभूषणों पर २००५ से लागू है लेकिन अभी तक भारत में आभषणों पर हॉलमार्क के चिन्ह की अनिवार्यता नहीं है।

हॉलमार्किंग का निर्माण वर्ष का कोड

भारत में प्रत्येक आभूषण पर निर्माण वर्ष का कोड अंग्रेजी के वर्ण में अंकित होता है। निर्माण वर्ष का कोड निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते हैं:-

  • निर्माण वर्ष-- कोड
  • 2000--A
  • 2001--B
  • 2002--C
  • 2003--D
  • 2004--E
  • 2005--F
  • 2006--G
  • 2007--H
  • 2008--I
  • 2009--J
  • 2010--K
  • 2011--L
  • 2012--M
  • 2013--N
  • 2014--O
  • 2015--P
  • 2016--Q
  • 2017--R
  • 2018--S
  • 2019--T
  • 2020--U

हॉलमार्क से सोने की शुद्धता की पहचान

  • भारत में आमतौर पर २२ कैरट सोने के आभूषण स्तेमाल होते हैं। 22 कैरट सोने के आभूषण पर 916 अंक अंकित होता है। इसमें 91,6 प्रतिशत सोना होता है। इसी प्रकार सोने आभूषण पर अन्य अंकों का अर्थ लगाया जा सकता है।
  • 375 का अर्थ 37.5 % शुद्ध सोना
  • 585 का अर्थ 58.5 % शुद्ध सोना
  • 750 का अर्थ 75.0 % शुद्ध सोना
  • 916 का अर्थ 91.6 % शुद्ध सोना
  • 990 का अर्थ 99.0 % शुद्ध सोना
  • 999 का अर्थ 99.9 % शुद्ध सोना[१]a23c

आभूषण आवश्यक चिन्हों की पहचान

हॉलमार्क आभूषण पर निम्न चिन्ह अवश्य देखें ;

  1. मानक चिन्ह
  2. सोने की मात्रा
  1. परीक्षण केंद्र का निशान
  2. वर्ष कोड
  3. आभूषण विक्रेता का निशान

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।