पी-एन डायोड
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
पी-एन डायोड (p–n diode) एक अर्धचालक डायोड है जो अर्धचालक के अन्दर बने पी-एन संधि ( p–n junction) पर आधारित है। इनके अनेक उपयोग हैं जिनमें प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलना सबसे प्रमुख है। इसके अलावा ये रेडियो संकेतों को डिटेक्ट करने, प्रकाश उत्सर्जित करने (प्रकाश उत्सर्जक डायोड देखें) तथा प्रकाश का अनुसूचन (detecting light) के लिए प्रयुक्त होते हैं।
V-I वैशिष्ट्य
पी-एन संधि डायोड का वोल्टता-धारा वैशिष्ट्य निम्नलिखित समीकरण द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है-
- <math>I_D = I_S \left( {e^{q V_D \over kT}-1} \right) </math>
- <math>= I_S \left( {e^{V_D \over V_T}-1} \right)</math>
जहाँ:
- ID डायोड से होकर प्रवाहित धारा
- VD डायोड के सिरों के बीच विभवान्तर
- IS डायोड की व्युत्क्रम संतृप्त धारा (reverse saturation current) जिसका मान 10-10, से लेकर 10-15 के बीच होता है।
- q इलेक्ट्रॉनिक आवेश
- k बोल्ट्समान नियतांक है,
- T पी और एन स्तरों के बीच स्थित संधि का परम ताप है,
- VT = kT/q तापीय वोल्टता ; इसका मान 300 K पर 25 से 26 mV होता है।