पीएफसेंस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
pfSense
PfSense 2.3.2.jpg
प्रचालन तंत्र परिवार FreeBSD (11.1-RELEASE)
कार्यकारी स्थिति Current
स्रोत प्रतिरूप Open source
प्लेटफॉर्म x86-64, ARM
कर्नेल का प्रकार Monolithic kernel
लाइसेंस Apache License 2.0[१]
आधिकारिक जालस्थल www.pfsense.org

पीएफसेंस (pfSense) एक ओपन सोर्स फ़ायरवॉल तथा राऊटर सॉफ्टवेयर है| पीएफ सेंस को किसी भी कंप्यूटर पर स्थापित करके , उस कंप्यूटर को राऊटर या फ़ायरवॉल में परिवर्तित किया जा सकता है | यह अपने आप में एक पूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम है| इसे वर्चुअल मशीन जैसे की वर्चुअल बॉक्स पर भी स्थापित किया जा सकता है | पीएफसेंस को आम तौर पर पेरिमीटर फ़ायरवॉल, राऊटर, वायरलेस एक्सेस पॉइंट, डीएचसीपी सर्वर, तथा वीपीएन एन्डपॉइंट के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता है | पीएफसेंस में थर्ड पार्टी पैकेज जैसे की स्क्विड, स्नोर्ट इत्यादि को स्थापित किया जा सकता है | पीएफसेंस, लिनक्स के "फ्री बी एस डी" डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित है, परन्तु पीएफसेंस हेतु फ्री बी एस डी की जानकारी होना कदापि आवश्यक नहीं है | विशेष रूप से राऊटर या फ़ायरवॉल हेतु अनुकूलित हार्डवेयर पर भी इसकी स्थापना की जा सकती है | इसकी स्थापना के पश्चात इसका नियंत्रण इसमें सम्मिलित "वेब जी यू आई" (web GUI) या फिर "एस एस एच" (SSH) द्वारा की जा सकती है | पीएफसेंस, m0n0wall प्रोजेक्ट की एक शाखा (fork) है| पीएफसेंस प्रोजेक्ट वर्ष 2004 में प्रारंभ किया गया था|