पवित्र भाग्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

लुआ त्रुटि: expandTemplate: template "italic title" does not exist।साँचा:template other

पवित्र भाग्य एक भारतीय पारिवारिक प्रेमकहानि धारावाहिक है जिसकी सर्जक एकता कपूर है। ये धारावाहिक ३ मार्च २०२० से सोम-शुक्र रात १०:०० बजे भारतीय टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारण होता है। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[१] टीवी कलाकार अनेरी वाज़ानी और कुणाल जयसिंह इस धारावाहिक के मुख्य पात्रो की भूमिका निभा रहे है।[२]

कहानी

यह धारावाहिक प्रणति मिश्रा और रेयांश खुराना के इर्द-गिर्द घूमती है जो कॉलेज में मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं। थोड़ा वक्त गुजरते दोनों में प्यार हो जाता है। प्यार के कारण दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ जाते के जिसके परिणाम स्वरुप प्रणति गर्भवती हो जाती है। जब प्रणति ने रेयांश को उसकी गर्भावस्था की जानकारी दी, तो वह चकरा गया। इतनी कम उम्र में पिता बनने के लिए रियांश तैयार था जिसके कारण वह प्रणति को छोड़ देता है जो एक बच्ची को जन्म देती है। प्रणति की मां शोभना उसकी बच्ची के जन्म होते ही उसे अनाथालय में दे देती है और प्रणति को बताती है कि उसका गर्भपात हो गया है। अनाथालय द्वारा बच्चे का नाम जुगनू रखा गया है। कहानी आगे बढ़ती है जब रियांश और प्रणति को जुगनू के बारे में पता लगता है।

कलाकार एवं पात्र

  • अनेरी वाजानी - प्रणति मिश्रा
  • कुणाल जयसिंह - रेयांश खुराना
  • वैष्णवी प्रजापति - जुगनू खुराना

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

बाहरी कड़ियाँ