नोआखाली नरसंहार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
नोआखाली नरसंहार
स्थान नोआखली क्षेत्र, बंगाल, भारत (विभाजन से पूर्व)
लक्ष्य बंगाली हिन्दू
तिथि अक्टूबर-नवम्बर 1946
मृत्यु 285[१], दुसरी सूत्रानुसार

5000[२]


नोआखली नरसंहार ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतन्त्रता से एक वर्ष पूर्व अक्टूबर-नवम्बर 1946 में बंगाल के चाटगाँव डिवीजन (अब बांग्लादेश में) के नोआखली जनपद में मुसलमानों द्वारा किया गया भयंकर नरसंहार, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, हिन्दुओं का बलपूर्वक पधर्मान्तरण और हिन्दू सम्पत्तियों की लूट और आगजनी की एक शृंखला थी।

इससे नोआखली जिले के रामगंज, बेगमगंज, रायपुर, लक्ष्मीपुर, छगलनैया और संदीप थाना क्षेत्र और टिप्परा जिले के हाजीगंज, फरीदगंज, चाँदपुर, लक्षम और चौड्डाग्राम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों, कुल क्षेत्रफल 2,000 वर्ग मील से अधिक प्रभावित हुए।[३]

बलपूर्वक धर्मान्तरण

कई रिपोर्टों के माध्यम से यह बताया जाता है कि 3,50,000 से अधिक हिन्दुओं को इस्लाम कबूलने के लिये मजबूर किया गया था।[४] जिन्होंने इस्लाम को स्वीकार करने से मना किया, उन्हें मार थिया गया था। कई हजारो लोग अपने घर और गाँवों को छोड़ कर बांग्लादेश से सटे भारतीय राज्यों में स्वयं व स्वयं के परिवार जनों के प्राणों की रक्षा के लिये भाग गये थे तथा तब से वहीं निवास कर रहे हैं।

चित्र दीर्घा

सन्दर्भ