निलोफर रहमानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
निलोफर रहमानी
Niloofar Rahmani.jpg
जन्म 1992
अफगानिस्तान
व्यवसाय पाइलट
कार्यकाल 2012–अवलंबी
प्रसिद्धि कारण पहली अफगानी महिला फिक्स्ड विंग पायलट

निलोफर रहमानी (फारसी:نیلوفر رحمانی जन्म: 1992), अफगानिस्तान की पहली महिला 'फिक्सड विंग एयर फोर्स एविएटर' पायलट हैं। वर्ष 1992 में जन्मी निलोफर 18 साल की उम्र में ही अफगान एयरफोर्स में शामिल हो गई थीं। इनके परिवार को कई बार तालिबान से धमकियां भी मिलीं, लेकिन उन्होने अपने लगन और हिम्मत के बल पर तालिबान लड़ाकों के लिए 'किलर' बनकर अपने जज्बे को लगातार नया आयाम दिया हैं। अमेरिकी राज्य सचिव के द्वारा निलोफर को "साहस पुरस्कार हेतु प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय महिला" के लिए नहीं चुना गया है।[१]

प्रारंभिक जीवन और करियर

निलोफर का जन्म वर्ष 1992 में अफगानिस्तान में हुआ था। जब वह बच्ची थी, तो उसने पायलट बनने की चाहत में एक उड़ान स्कूल में लगभग एक साल तक अँग्रेजी का अध्ययन किया। वे 2010 में अफगान वायु सेना अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त किया और 2012 में सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में स्नातक की उपाधि ग्रहण की।[२]

सन्दर्भ