नकसीर फूटना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(नासा रक्तस्राव से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
नासा रक्तस्राव
वर्गीकरण व बाहरी संसाधन
Epistaxis1.jpg
अन्य नाम नकसीर
आईसीडी-१० R04.0
आईसीडी- 784.7
रोग डाटाबेस 18327
ई-मेडिसिन emerg/806  साँचा:eMedicine2, साँचा:eMedicine2
MeSH C08.460.261

नाक से अचानक रक्त निकलने लगना नासा रक्तस्राव (nosebleed) या 'नकसीर फूटना' कहलाता है। यह रक्त आमाशय में भी जा सकता है जिससे उल्टी जैसा मन हो सकता है या उल्टी भी आ सकती है। कुछ गम्भीर मामलों में दोनों नासाछिद्रों से रक्त निकलता है।

नकसीर फूटने के आम कारण

  • गरम और सूखा वातावरण
  • नाक में चोट लगना
  • कठोर गतिविधियां
  • उच्च रक्तचाप
  • अधिक ऊंचाई पर जाना
  • नाक जोर से झाड़ना

संक्रमण के कारण नकसीर का फूटना

नकसीर का फूटना संक्रमण के लक्षण भी हो सकता है। इन में यह बीमारियां प्रमुख हैं।

  • हे फीवर (पराग कण से होने वाला एलर्जी)
  • वायरल बुखार
  • डेंगू
  • इबोला रक्तस्रावी बुखार
  • आमवाती बुखार

[१] [२]

प्राथमिक उपचार

  • बैठ जाएं
  • सामने की ओर थोड़ा झुकें ताकि खून आपके गले में न जाए
  • नाक पर ठंडा और गीला कपड़ा रखें ताकि रक्त नालिकाओं में संकुचन हो और खून निकलना बंद हो जाए
  • यदि केवल एक नथुने से ही खून निकल रहा हो तो नथुने के ऊपरी भाग को दबाकर रखें
  • फिर भी यदि खून निकलना बंद नहीं हो रहा हो तो और 10 मिनट तक दबाकर रखें
  • यदि चोट की वजह से खून बह रहा हो तो अधिक जोर से न दबाएं
  • यदि खून निकलना बंद ही न हो रहा हो या बार बार खून निकल रहा हो तो डॉक्टर को दिखाएं।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।