द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
एलसीडी घड़ी
द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी के विभिन्न स्तर

द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी ('लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले', लघुरूप : LCD) एक प्रकार का डिस्प्ले (प्रादर्शी) है जो टेक्स्ट, छबि, विडियो आदि को एलेक्ट्रानिक विधि से प्रदर्शित करने के काम आता है। यह स्वयं कोई प्रकाश उत्पन्न नहीं करता बल्कि किसी दूसरे स्रोत से असके उपर पड़ने वाले प्रकाश को मॉडुलेट करता है।

द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी, द्रव क्रिस्टलों के विभिन्न आकृति वाले मूल अवयवों (एलिमेन्ट्स) से बना होता है। वाह्य विद्युत क्षेत्र के प्रभाव में ये द्रव क्रिस्टल अपना झुकाव (ओरिएण्टेशन) बदल देते हैं। इन क्रिस्टलों का ओरिएण्टेशन बदलने से इन पर पड़ने वाले प्रकाश के ध्रुवण भी बदलता है। जो उस क्रिस्टल-एलिमेन्ट की दृश्यता/अदृष्यता का निर्धारण करता है।

इसी से ही कम्प्यूटर के मॉनिटर, टीवी, उपकरणों के पैनेल, तथा सामान्य जनजीवन में प्रयुक्त उपभोक्ता बस्तुओं (जैसे कैलकुलेटर, कलाई की घड़ियाँ आदि) के डिस्प्ले बनते हैं। हल्का होना, पोर्टेबल होना, कम बिजली से चलना, बड़ी आकृति में भी निर्माण में आसानी आदि इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं।

वस्तुत: यह एक "एलेक्ट्रानिक रीति से परिवर्तनीय प्रकाशीय युक्ति" (electronically-modulated optical device) है जो अनेकानेक एलिमेन्ट्स/पिक्सलों (pixels) से बनी होती है जिनमें द्रव क्रिस्टल से भरे होते हैं।

इतिहास

  • 1888: फ्रेड्रिक रेनित्जर (Friedrich Reinitzer (1858–1927)) ने गाजर से प्राप्त कोलेस्ट्रॉल के द्रव क्रिस्टलीय प्रकृति का पता लगाया। 888)).[4]
  • 1904: ओटो लेहमान (Otto Lehmann) ने 'द्रव क्रिस्टल' (Flüssige Kristalle) नामक पुस्तक प्रकाशित की।
  • 1927: वी फ्रेड्रिक्स (Vsevolod Frederiks) ने विद्युत से चालू-बन्द होने वाले प्रकाश वाल्व का विकास किया जो सभी एलसीडी प्रौद्योगिकी का मूल है।
  • 1962: आरसीए के रिचर्ड्स विलियम्स (Richard Williams) ने पाया कि द्रव क्रिस्टलों में कुछ रोचक विद्युत-प्रकाशीय गुण हैं।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

सामान्य सूचना