दा नांग अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox

दा नांग अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (साँचा:comma separated entries) (साँचा:lang-vi) दा नांग, मध्य वियतनाम के समसे बड़े शहर में स्थित है। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र है। इसके पहले स्थान पर नोइ बाइ अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (हनोई) एवं ताओ सोन न्हात अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (हो ची मिन्ह सिटी) हैं। यह मध्य वियतनाम के लिये महत्त्वपूर्ण द्वार है।

नागर विमानन के अलावा यहां की उड़ानपट्टी वियतनामीज़ पीपल्स एयरफ़ोर्स (VPAF, द Không Quân Nhân Dân Việt Nam) द्वारा भी प्रयोगनीय है, हालांकि सैन्य गतिविधियां अब काफ़ी हद तक सीमित हैं।[१] विमानक्षेत्र ने २०११ में ३० लाख यात्री यातायात वहन की व यह संख्या २०१६ तक ६० लाक तक, यानि टर्मिनल की पूर्ण क्षमता तक पहुंचने की संभावना है। टर्मिनल भवन के विस्तार की योजना विचाराधीन है, जिससे इसकी क्षमता २०२० तक १ करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक विस्तृत की जा सके।[२]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ