ताज क्लब हाउस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
ताज क्लब हाउस

ताज क्लब हाउस, चेन्नई ताज ग्रुप ऑफ़ होटल्स का भारत में खोला गया चौथा होटल हैं। पहले ये ताज माउंट रोड के नाम से जाना जाता था। यह एक फाइव स्टार लक्ज़री होटल हैं, जो क्लब हाउस रोड में स्थित हैं। इसका स्वामित्व ताज जी वी के होटल्स एवं रिसॉर्ट्स लिमिटेड के पास हैं, जो ताज समूह की एक सहायक कंपनी हैं। ये दिसंबर 2008 में खोला गया था, एवं इसके निर्माण में ₹ 1,600 मिलियन की लागत आई थी।. इस होटल की डिजाइनिंग मैकेंजी डिज़ाइनफेज हॉस्पिटैलिटी[१]

होटल की स्थिति

यह होटल एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन दोनों के काफी नजदीक हैं। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 4 किलो मीटर की हैं एवं एयरपोर्ट से ये 19 किलो मीटर की दूरी पर हैं। यहा से मरीना बीच एवं संत जॉर्ज फोर्ट भी काफी नजदीक हैं।

होटल की विशेहताएं

यह एक 7 मंजिला होटल हैं जिसमे 220 कमरे हैं 16 सुइट के साथ। 4 इसमें 38 सुपीरियर रूम्स, 59 प्रीमियम रूम्स, 9 एक्सक्यूटिव सुइट्स, सिक्स डीलक्स सुइट्स एवं एक प्रेसिडेन्टिअल् सुइट हैं। इस होटल का बैंक्वेट हॉल समिट में 400 अथितियों के लिए सुविधा हैं। यहाँ पर 2 मीटिंग रूम भी हैं जिनकी अधिकतम क्षमता 30 की हैं। यहा के 6th फ्लोर पे स्थित बोर्ड रूम में 12 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा हैं।[२]

यहा के रेस्टोरेंट्स काफी उच्चस्तरीय हैं एवं इनका स्वाद काफी लजीज होता हैं। जहा पर आप हर प्रकार के व्यंजन का स्वाद मिलता हैं। यहा पे निम्नलिखित रेस्टोरेंट्स हैं;

क्लब हाउस: दिन भर चलने वाला रेस्टोरेंट जो अपने यूरोपियन व्यंजन के लिए प्रसिद्ध हैं।

बियॉन्ड इंडस:यहाँ पे पंजाब, रावलपिंडी एवं सिंध के व्यंजन परोसें जाते हैं।

कैफ़ी; मेडिटरेनीयन व्यंजन के लिए प्रसिद्ध

ब्लेंड बार, ब्रेव् कॉफ़ी एंड टी शॉप

डेली: जहा पे सैंडविचेस तो एक्सोटिक चॉकलेट्स मिलते हैं।

इस होटल में बहुत प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं[३] , जिसमे कार रेंटल, कॉन्सिएर्ज, लांड्री सर्विस, करेंसी एक्सचेंज, ट्रेवल डेस्क, वालेट पार्किंग एवं एयरपोर्ट तक पहुँचाने की सुविधा हैं। इन सब सुविधाओ में कस्टमर को ही सर्वोपरि समझा जाता है।

रूम्स

इस होटल के कमरे काफी आकर्षक हैं एवं एक ही नजर में ये अपने आगंतुकों का मन मोह लेते हैं। इनके निर्माण में एक एक बारीकियों का ध्यान रखा गया हैं, चाहे वो बिज़नेस ट्रॅवेलेर, हनीमून कपल या विदेशी पर्यटक हो। ताकि यहाँ रुकने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। यहाँ पर 3 प्रकार के कमरे उपलब्ध हैं

एग्जीक्यूटिव सुईट: इनमे उपलब्ध सुविधाएं है

  • रेफ्रीजिरेटर
  • न्यूज़ पेपर
  • सेफ
  • टेलीफोन
  • आयरन

डीलक्स रूम: इनमे उपलब्ध सुविधाएं हैं

  • रेफ्रीजिरेटर
  • न्यूज़ पेपर
  • सेफ
  • टेलीफोन
  • आयरन

सुपीरियर रूम: इनमे उपलब्ध सुविधाएं हैं

  • रेफ्रीजिरेटर
  • न्यूज़ पेपर
  • सेफ
  • टेलीफ़ोन
  • आयरन

होटल की विशेषतायें

ताज क्लब हाउस, चेन्नई में रुकना अपने आप में एक सुखद अहसास देता हैं।[४] इस होटल ने दक्षिण भारतीय आतिथि सत्कार परंपरा को अपने होटल के माध्यम से जीवंत रखा है। यहाँ अगर आप एक बार रुकते हैं तो फिर आप बार बार यही पर रुकना पसंद करेंगे।

सन्दर्भ