ट्रस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
एक पुल के नीचे बनी 'ट्रस संरचना'

आर्किटेक्चर और संरचना इंजीनियरी में ट्रस (truss) एक ऐसी संरचना होती है जो एक या एक से अधिक त्रिकोणीय इकाइयों से मिलकर बनी होती है। ये इकाइयाँ सरल अवयवों से बनी होतीं है और इनके सिरे परस्पर 'नोड' पर जुड़े होते हैं। सभी वाह्यबल और प्रतिक्रियाएँ (रिएक्शन) इन्ही नोडों पर लगते है और यहाँ से अवयवों में टेन्साइल या कम्प्रेसिव (तन्य या संपीडक) बल के रूप में प्रकट होते हैं।

'एकतलीय ट्रस' (planer truss) वह ट्रस होती है जिसके सभी अवयव और नोड द्विबीमीय समतल में होते है जबकि 'स्पेस ट्रस' के अंदर मेंबर और नोड्स त्रिबिम के अंदर होते है।

ट्रस की विशेषताएँ

ट्रस के अंदर प्लेन मेंबर्ज़ होते है जो की जॉइंटो के द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते है। ट्रस का आकर त्रिकोणीय इसलिए होता है क्यूकी एस आकर के अंदर सबसे जयदा स्थिरता होती है।

ट्रस के प्रकार

  • पिच्ड ट्रस-यह ट्रस मकानो की छत मे प्रयोग की जाती है,
  • परल्एल कॉर्ड ट्रस ओर फ्लॅट ट्रस-यह मकानो के फ्लूरो मे प्रयोग की जाती है।

प्रॅट ट्रस

Pratt Truss एस ट्रस के अंदर वर्टिकल मेंबर कंप्रेशन (दवाव) को सहते है जबकि हॉरिज़ाँटल मेंबर (किछाव) को।

बाउस्रिंग ट्रस

एन ट्रसस का प्रियोग आर्च्ड ब्रिड्जस (पुल) मे किया जाता है। दूसरे विश्व युध के दौरान इसका काफ़ी प्रियोग हुआ था

नर छड़ कैंची (किंग पोस्ट ट्रस)

King Post Truss

मादा छड़ कैंची (क्वीन पोस्ट ट्रस)

Queen Post Truss

लेंटिकूलेर ट्रस

वाटरविल्ले सेतु (Waterville Bridge)

टाउन लॅटीस ट्रस

लैटिस  ट्र्स

चित्र

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ