जौनपुर जंक्शन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
साँचा:template other
जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन
भारतीय रेल
स्टेशन आंकड़े
पता साँचा:br separated entries
निर्देशांक स्क्रिप्ट त्रुटि: "geobox coor" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
लाइनें ब्रॉड गेज
संरचना प्रकार रेलवे स्टेशन
प्लेटफार्म
पटरियां
वाहन-स्थल उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ १८७२ (बनारस से लखनऊ)अवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे तथा १९०४ (औडिंहार से जौनपुर वाया केराकत) बंगाल एव उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा
विद्युतीकृत हां
स्टेशन कूट JNU
किराया ज़ोन उत्तर रेलवे
पहले अवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे
यातायात
Passengers१६०००
स्थान
जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

जौनपुर जंकशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल का प्रमुख आय स्रोत वाला स्टेशन है। यह जौनपुर शहर के उत्तर पुर्व मे स्थित है। यह स्टेशन वाराणसी-लखनऊ वाया फैजाबाद तथा औडिंहार-जौनपुर वाया केराकत रेलखण्ड पर पडता है। यह स्टेशन A कैटेगरी स्टेशन मे सम्मिलित है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल तथा पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अधीन है।

जौनपुर शहर के कुछ अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन निम्न है

  • जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन
  • ज़फराबाद जंक्शन

परिचय

जौनपुर जंक्शन, भंडारी रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है।भंडारी मोहल्ला मे होने के कारण यह नाम इस रेलवे स्टेशन को मिला है।

जौनपुर जंक्शन भारत के प्रमुख शहरो से जुड़ा है जैसे- वाराणसी,इलाहाबाद,लखनऊ,कानपुर,बलिया,आजमगढ़,गोरखपुर,जबलपुर,इटारसी ,मुंबई,दिल्ली,कोलकाता,चेन्नई,काश्मीर इत्यादी।

सुविधाये

जौनपुर जंक्शन 5 plateform वाला रेलवे स्टेशन है।यात्री प्रतीक्षालय,एटीएम,भूमिगत सुरंग मार्ग इत्यादी से परिपूर्ण रेलवे स्टेशन है।

इतिहास

अवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे द्वारा १८७२ मे बनारस से लखनऊ वाया फैजाबाद के बीच रेलवे लाइन डाली गयी तो जौनपुर स्टेशन बना| फिर १९०४ मे बंगाल एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा औडिंहार-जौनपुर वाया केराकत रेलवे लाइन बिछायी गयी तो जौनपुर जंक्शन बन गया|

सेवाए

जौनपुर जंक्शन पॉच प्लेटफार्म वाला स्टेशन| यहॉ लगभग ५० रेलगाडियो का ठहराव है| इनमे कुछ प्रमुख ट्रेने निम्न है-

१* पटना-कोटा एक्सप्रेस

२* सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस

३* लोकनायक एक्सप्रेस

४* फरक्का एक्सप्रेस

यहॉ पार्किंग की सुविधा,प्रतिक्षालय,ए.टी.एम. इत्यादी की सुविधाए है

बाहरी लिंक