जसपाल भट्टी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
जसपाल भट्टी
Jaspal Bhatti.jpg
जन्म जसपाल सिहं भट्टी
03 March 1955
अमृतसर
मृत्यु 25 October 2012(2012-10-25) (उम्र साँचा:age)
व्यवसाय हास्य कलाकार, निर्माता, निर्देशक
कार्यकाल 1990–2012
धार्मिक मान्यता सिख-राजपूत
जीवनसाथी सविता भट्टी

जसपाल भट्टी (3 मार्च 1955 – 25 अक्टूबर 2012)[१] हिन्दी टेलिविज़न और सिनेमा के एक जाने-माने हास्य अभिनेता, फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक थे।उन्होंने पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज से विद्युत अभियांत्रिकी की डिग्री ली [२], लेकिन बाद में वे नुक्कड़ थिएटर आर्टिस्ट बन गए. व्यंग-चित्रकार (कार्टूनिस्ट) जसपाल भट्टी, 80 के दशक के अंत में दूरदर्शन की नई प्रातःकालीन प्रसारण सेवा में उल्टा-पुल्टा कार्यक्रम के माध्यम से प्रसिद्ध हुए थे।उनके इस सबसे लोकप्रिय फ़्लॉप शो को उनकी उनकी पत्नी सविता भट्टी ने प्रोड्यूस किया साथ ही उसमें अभिनय भी किया| इस शो से इससे पहले जसपाल भट्टी चण्डीगढ़ में द ट्रिब्यून नामक अख़बार में व्यंग्य चित्रकार के रूप में कार्यरत थे। एक व्यंग्य चित्रकार होने के नाते इन्हे आम आदमी से जुड़ी समस्याओं और व्यवस्था पर व्यंग्य के माध्यम से चोट करने का पहले से अनुभव था। अपनी इसी प्रतिभा के चलते उल्टा-पुल्टा को जसपाल भट्टी बहुत रोचक बना पाए थे। ९० के दशक के प्रारम्भ में जसपाल भट्टी दूरदर्शन के लिए एक और टेलीविज़न धारावाहिक, फ्लॉप शो लेकर आए जो बहुत प्रसिद्ध हुआ और इसके बाद जसपाल भट्टी को एक कार्टूनिस्ट की बजाय एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाने लगा। २५ अक्टूबर २०१२ को सुबह ३ बजे जालंधर, पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया।[३]

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2006 फ़ना
2005 कुछ मीठा हो जाये
2003 कुछ ना कहो
2003 तुझे मेरी कसम
2002 जानी दुश्मन
2002 कोई मेरे दिल से पूछे
2002 शक्ति
2002 ये है जलवा
2000 हमारा दिल आपके पास है
2000 खौफ़
1999 जानम समझा करो
1999 काला साम्राज्य
1999 आ अब लौट चलें इकबाल
1999 कारतूस

नामांकन और पुरस्कार

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

साँचा:Relist