जलालाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

शाहजहांपुर के जलालवाद विधानसभा सीट से सन 1967 में पहली बार विधायक रहे दल सिंह यादव एक कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल इंसान है। जिले में व आसपास के भी जिलो में 60 के दशक के एक मात्र विधायक है जिन्होंने अपना सारा जीवन अपने जिले के विकास में लगा दिया अधिवक्ता होने के कारण कभी किसी से हार न मानी एवं उच्च न्यायालयो में कई जनहित में किये मुकदमे जीते। न सिर्फ विधानसभा चुनावों में वे बैंको के चुनावों में भी हिस्सा लिया करते है वह स्वयं 4 बार लगभग 2 दशक तक स्वयं बैंक चेयरमैन रहे जिस कारण पूरे मंडल में उन्हें कोआपरेटिव का भीष्मपितामह भी कहा जाता है तथा इन्होंने बच्चो की बेहतर शिक्षा हेतु कई स्कूल बनवाये और उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया क्योकि वह खुद भी एक शिक्षक थे इसलिए उन्होंने समय समय पर बच्चों का आत्मविश्ववास भी बढ़ाया इसलिए आज इनके द्वारा पढ़ाए हुए बच्चे आज डाक्टार , इंजीनियर , कलक्टर , मंत्री / विधायक है।