जबाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

छान्दोग्योपनिषद् - चौथा खण्ड

पुराकाल में जबाला के पुत्र सत्यकाम ने अपनी जबाला माता को पुकार कर पूछा ! मैं ब्रह्मचर्य धारण करूँगा । तू बता - मैं कौन गोत्र वाला हूँ ।

वह इस पुत्र को बोली - प्यारे ! मैं नहीं जानती कि किस गोत्र वाला तू है । मैंने अनेक स्थानों में काम करने वाली नौकरानी ने यौवन में तुझे पाया । इस कारण जिस गोत्र वाला तू है वह मैं यह नहीं जानती । जबाला वाली तो मैं हूँ और सत्यकाम नाम तू है । सो “ जाबाला सत्यकाम “ ही गुरु के पूछने पर कहना ।

वह सत्यकाम गौतम नाम वाले हरिद्रमान् के पुत्र हारिद्र्यप्रत के पास जा कर बोला - मैं भगवान के समीप ब्रह्मचर्यव्रत को पालता हुया रहूँगा । इस कारण भगवान के पास आया हूँ ।

उस सत्यकाम को गौतम ने कहा - प्यारे ! किस गोत्र वाला तू है ? उत्तर में वह बोला - हे भगवान् ! जिस गोत्र वाला मैं हूँ यह मैं नहीं जनता । मैंने अपनी माता को गोत्र पूछा था । उसने मुझे कहा - मैं बहुत स्थानों में काम करती हुई नौकरानी थी । यौवन में तू मुझे प्राप्त हुआ इत्यादि पूर्ववत् । सो मैं सत्यकाम जाबाल हूँ ।

सत्यकाम को गौतम ने कहा - अब्रह्मण - अज्ञानी यह बात नहीं कह सकता । इस कारण तू ब्राह्मण है । प्यारे समिधा ले आ, मैं तुझे उपनयन में लाऊँगा । तू सत्य से चलायमान नहीं हुआ । उस को उपवीत देकर गुरु ने कृश दुर्बल गौऊँ में से चार सौ गौएँ निकल कर उसे कहा - प्यारे ! इन के पीछे जा । इन को वानों में में ले जा । उनको चलाते समय वह बोला - हे गुरो ! सहस्त्र हुए बिना मैं नहीं लोटूँगा । वह बरसों तक वनों में प्रवासी बना रहा । जब वे गोएं सहस्त्र हुईं ।

लेखक : पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज 

Post by Ashwsni Bedi , shri Ram sharnam , Ludhiana, pb India .