छिंदवाड़ा ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
छिंदवाड़ा ज़िला
Chhindwara District
—  महानगर / ज़िला  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य मध्य प्रदेश
जनसंख्या
घनत्व
2,090,922 (2011)
क्षेत्रफल 11,815 वर्ग कि.मी. कि.मी²
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: chhindwara.nic.in

साँचा:coord

छिंदवाड़ा ज़िला का मानचित्र

छिंदवाड़ा भारतीय राज्य मध्य प्रदेश का एक ज़िला है। इस क्षेत्र में छिन्द (ताड़) के पेड़ बहुतायत में हैँ, इसीलिये इसका नाम छिंदवाड़ा पड़ा। एक समय यहाँ शेरों की बहुतायत थी, इसलिए इसे पहले 'सिन्हवाड़ा' भी कहा जाता था।


ज़िले की 13 तहसील

छिंदवाड़ा जिले में निम्नांकित 13 तहसीलें हैं-

  1. छिंदवाड़ा
  2. तामिया
  3. परासिया
  4. जुन्नारदेव
  5. अमरवाड़ा
  6. चौरई
  7. चाँद
  8. सौसर
  9. पांढुरना
  10. बिछुआ
  11. उमरेठ
  12. मोहखेड़
  13. हर्रई

जिले के 12 विकासखंड

  1. छिंदवाड़ा
  2. परासिया
  3. जुन्नारदेव
  4. दमुआ
  5. तामिया
  6. अमरवाड़ा
  7. चौरई
  8. बिछुआ
  9. हर्रई
  10. मोहखेड़
  11. सौसर
  12. पांढुरना

जनसांख्यिकी

यातायात

आधुनिक युग के मुताबिक़ पर्याप्त यातायात सुविधा उपलब्ध है। छिंदवाडा से दिल्ली, इंदौर, गोरखपुर, अमृतसर तक रेल सेवा बड़ी रेल लाइन के जरिये सीधे जुडी हुई है। इसका छोटी रेल लाइन के जरिये नागपुर, जबलपुर, मंडला से संपर्क है। (बड़ी लाइन का कार्य प्रगति मे है) सड़क मार्ग के जरिये हर छोटे बड़े शहर तक यातायात सुविधा है। निजी बसों की बहुतायात है। छिंदवाडा में एक हवाई पट्टी भी उपलब्ध है, जो छोटे विमानों के आवागमन के लिए उपयुक्त है। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा सूत्रसेवा नाम से सिटी बस का भी सञ्चालन २३ जून २०१८ से किया जा रहा है

समाचार संसाधन

दैनिक समाचार पत्रो का जाल भी छिदवाड़ा में फैल गया है दैनिक भास्कर, पत्रिका, जबलपुर एक्सप्रेस, दिव्य एक्सप्रेस अदि प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है साथ ही महिला पत्रकार सारिका हृदेश श्रीवास्तव ने प्रथम बार महिला पत्रकार के रूप में मध्य प्रदेश शासन से अधिमान्यता प्राप्त की है और न्यूज़ 4 इंडिया नाम का प्रसिद्ध न्यूज़ नेटवर्क चला रही है। जिले में फ्री प्रेस ऑफ़ जनरल दैनिक अख़बार भी २६ फ़रवरी से प्रसारित हो रहा है और www.satpuranews.com news portal भी छिंदवाड़ा से ही सम्पादित होता है

दर्शनीय स्थल

  • सिमरिया हनुमान मन्दिर (नागपुर रोड)
  • हिंगलाज माता मन्दिर, अम्बाड़ा
  • कोसमी सिद्ध पीठ (हनुमान मंदिर)
  • भरतादेव
  • तामिया
  • सप्तधारा मटकुली
  • पातालकोट
  • डोंगरदेव
  • खेडापति माता मन्दिर चांदामेटा
  • कपुरदा मन्दिर, चौरई
  • पेंच राष्ट्रीय उद्यान
  • जामसावली (हनुमान मन्दिर) सौसर
  • अर्द्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग, मोहगांव हवेली
  • अाँचलकुण्ड
  • राजमहल हर्रई
  • कोकन पाठ झण्डा मन्दिर, हर्रई
  • छोटा महादेव तामिया
  • अनहोनी गरम कुंड , ग्राम अनहोनी
  • वर-दिया (अमरवाड़ा) हनुमान दादा का सिद्ध मन्दिर
  • देवगढ़ का किला मोहखेड़

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:commons category