चेतक (लिच्छवि नरेश)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(चेतक (राजा) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox राजा चेतक प्राचीन भारत के वैशाली लिच्छवि राजवंश मुखिया थे जो गौतम बुद्ध और महावीर स्वामी के समकालीन थे। उनकी शासन एक समिति के द्वारा चुने गए राजा के द्वारा चलता था। राजा समिति के परामर्श से कार्य करता था। चेतक की पुत्रि थीं चेलना और बहन त्रिशला थी । त्रिशला का विवाह वर्धमान से हुआ था जिनसे २४वें तीर्थंकर महावीर जन्मे। चेल्लना का बिम्बिसार से हुआ था। चेतक के दस पुत्र थे- धनदत्त, ध्नप्रभ, उपेन्द्र, सुदत्त, सिदत्त, सुकुम्बोझ, अकम्पन, प्रभञ्जन और प्रभास।

चेतक ने वज्जि संघ का निर्माण किया था जिसमें ९ मल्लकी, काशी/कोशल के १८ गणराज्य तथा ९ लिच्छवि गणराज्य सम्मिलित थे ।

जैन परम्परा

जैन ग्रन्थ उत्तरपुराण में तीर्थंकर और अन्य शलाकापुरुषों का वर्णन है। ग्रन्थ में चेटक को वैशाली का एक प्रसिद्ध और मेहरबान राजा बताया गया है। ग्रन्थ में लिखा है कि वैशाली के राजा चेटक के 10 पुत्र और सात पुत्रियाँ थी। उनकी ज्येषठ पुत्री पिर्यकारिणी अर्थात त्रिशला का विवाह कुण्ड ग्राम के वर्धमान से हुआ था।साँचा:sfn उनके एक और बेटी चेलना का विवह श्रेणिक (जिन्हें बिंबिसार के रूप में जाना जाता है) से हुआ था।.[१]

सन्दर्भ सूची

  1. Pannalal Jain 2015, पृ॰ 484.

सन्दर्भ