चावल की किस्मों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

यह सूची चावल की भारतीय एवं पाकिस्तानी किस्मों की है:-

बासमती चावल किस्में

राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट, कालाशाह काकू, पंजाब, पाकिस्तान चावल के दानों पर शोध कर रहे पुरातन तम संस्थानों में से एक है। यह खासकर बासमती चावल पर शोध कर रहे हैं। इसमे आरंभ होने से (१९२६) अब तक यहां बासमती और गैर-बासमती चावलों की सत्रह (१७) किस्में तैयार की जा चुकी हैं। ये सभी सामान्य कृषि हेतु हैं। इनकी सूची इस प्रकार है:-

बासमती किस्में

क्रम सं. किस्म का अनुमोदित नाम अनुमोदन वर्ष

1     बासमती 370    1933
2     बासमती Pak (Kernel Basmati) 1968
3     बासमती 198    1972 
4     बासमती 385    1972 
5     सुपर बासमती       1996
6     बासमती 2000    2000 

गैर-बासमती किस्में

1     आई-आर ८     1969
2     आइ आर ६     1971
3     के एस २८२     1982

उपरोक्त सूची के अलावा भी संस्थान ने कई अन्य किस्में विकसित कीं, जो या तो सरकार द्वारा कृषि हेतु निषिद्ध की गईं, या किसानों द्वारा अस्वीकृत कर दी गईं, अतएव आगे चलनी बंद हो गईं।