ग्रीनपीस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
Greenpeace logo.svg

ग्रीनपीस (Greenpeace) (शाब्दिक अर्थ - हरित शान्ति) पर्यावरण चेतना का विश्वव्यापी आन्दोलन है। इसकी स्थापना सन १९७१ में कनाडा के वैनकूवर (Vancouver) में हुई थी। तात्कालिक रूप से यह अमेरिका (USA) द्वारा अलास्का में नाभीकीय हथियारों के परीक्षण का विरोध करने के लिये बनी थी किन्तु बाद में इसका उद्देश्य व्यापक रूप से पर्यावरण की सुरक्षा होता गया।

हरित शांति का लक्ष्य हैं - अपनी समग्र विविधता में जीवन को पोषित करने के लिए पृथ्वी की क्षमता को सुनिश्चित करना ।

पर्यावरणीय मुद्दे - इस संगठन का ध्यान अन्य पर्यावरणी मुद्दों पर गया । ये निम्नलिखित हैं-

1. हरित शांति ने कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से लगे तट पर शिशु सील मछलियों के मारे जाने के विरुद्ध आवाज उठाई ।

2. 1985 में इसके सदस्यों ने अपने जहाज रेनबो योद्धा का प्रयोग दक्षिणी प्रशांत महासागर में फ्रांसीसी आडविक परीक्षण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हेतु किया ।

3. 1986 तक हरित शांति ने 26 देशों में अपने पैर जमा लिए और इसकी आय 10 करोड़ डॉलर प्रतिवर्ष से अधिक हो गई ।

4. 1989 तक चेरनोबिल एक्सओ वाल्दे, भूमंडलीय तापन का खतरा और ओज़ोन छिद्र आदि के संयुक्त प्रभाव भी बहस का मुद्दा बन गए । हरित शांति ने इसमें अहम भूमिका निभाई ।

5. वर्तमान में हरित शांति एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं जो विश्व पर्यावरण अभियानों को प्राथमिकता देता हैं ।

बाहरी कड़ियाँ