गाइलिन मेंडोन्का

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

गाइलिन मेंडोन्का (जन्म-५ नवम्बर,१९९०) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, मॉडल व एमटीवी इंडिया वीजे हैं। उहोने सुनंदा वोंग के साथ एम टीवी वीजे हंट भी जीता था। २०३ में उन्होंने रोहन सिप्पी की फिल्म "नौटंकी साला"[१] में भी काम किया। २०१६ में वह एम टीवी रोडीज [२] की होस्ट बनी।

प्रारंभिक जीवन

मुंबई के उपनगर ओरलम, मलाड में रहते हुए उन्होंने सेंट जोसफ, कारमेल स्कूल में अपनी शिक्षा ग्रहण की। लगातार ५ सालो तक उन्होंने "मल्हार" [३] नृत्य किया पर जीता।

अभिनय करियर

सेंट जेविअर्स महाविद्यालय से ही उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। वह लक्मे इंडिया फैशन वीक के लिए रैंप पर भी चली थी। कॉलेज के तुरंत बाद ही वह एनडीटीवी गुड टाइम्स के शो "कूल कोशेंट" में भी बतौर प्रस्तोता काम करने लगी। उसके बाद वह एक वीजे के रूप में एम टीवी बैंडवैगन चली गयी। उन्होंने बतौर मेजबान बहुत काम किया, उन्होंने क्रिकेट विश्वकुप २०११ में मेजबानी की। उन्हें रोहन सिप्पी की फिल्म "नौटंकी साला" में आयुष्मान खुराना [४] के साथ काम करने का मौका मिला।

फिल्मोग्राफी

  1. नौटंकी साला (बतौर चित्रा, पहली बॉलीवुड फिल्म)

सन्दर्भ

  1. VJ Gaelyn Mendonca's B-Town debut with 'Nautanki Saala' in 2013.
  2. "Meet Gaelyn, the new face of Roadies". India Today. 5 April 2016. Retrieved 30 May 2016.
  3. VJ Gaelyn Mendonca's B-Town debut with 'Nautanki Saala'
  4. Meet Nautanki Saala Babe Gaelyn Mendonca | Bollywood | www.indiatimes.com