गयाना का इतिहास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

गयाना एक ऐसा दक्षिणी अमरीका का देश है जिसकी शासकीय भाषा अंग्रेज़ी है। यहां हिन्दी भी बहुत प्रचलित है। ५० प्रतिशत से अधिक लोग मूल भारतीय हैं। हिन्दुओं की अनुपात लगभग ३५ प्रतिशत है।

गयाना का इतिहास यहां के मूल निवासी इंडियन लोगों से अरम्भ होता है। स्वत्न्त्रता १९६६ में मिली। पहले प्रधान मन्त्री छेदी जगन थे। उनकी पत्नी जेनट जगन भी प्रधान मन्त्री बनी। १९९९ से भरत जगदेव राष्ट्रपति हैं।

Boundary lines of British Guiana in 1896

जब 1834 में गुलामी वर्जित की गयी, अफ़्रो गुयानी लोगों ने वेतन के लिये कार्य करने से मना कर दिया। इस से कई बागान बंद हो गये हज़ारों मजदूर भारत, पुर्तगाल तथा चीन से खेतों में काम करने के लिये लाये गये।

External links