केशिका क्रिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

केशिका क्रिया (Capillary action, capillarity, capillary motion, or wicking) के दो अर्थ हैं-

  1. पतली नलिकाओं में द्रवों की गति
  2. सछिद्र माध्यमों (porous media) से होकर द्रवों की गति (जैसे मृदा से होकर पानी का प्रवाह)

इनमें से प्रथम घटना के प्रदर्शन के लिये प्राय: केशिका नली (capillary tube) का प्रयोग किया जाता है पारे में रखी केशनली मैं पारा नीचे उतर जाता तथा पानी में रखी केस नली मैं पानी ऊपर चला जाता हैं। केशनली मे जल की उपरी सतह अवतल लेंस के भाती कार्य करती है।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

केशनल:एक ऐसी खोखली नली, जिसकी त्रिज्या बहुत कम हो तथा एक समान हो केशनल कहलाता है।

केशनल में द्रव ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की क्रिया को केशिक्तव कहलाता है।