कुक्कू माथुर की झंड हो गई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
कुक्कू माथुर की झंड हो गई
निर्देशक अमन सचदेव
निर्माता एकता कपूर
शोभा कपूर
बिजॉय नाम्बियार
शारदा त्रिलोक
लेखक विजय कपूर
अमन सचदेव
अभिनेता सिद्धार्थ गुप्ता
सिमरन कौर मुंडी
सिद्धार्थ भारद्वाज
संगीतकार मिकी मैकक्लियरी
पलाश सेन
आनन्द बाजपाई
छायाकार उदय सिंह मोहिते
स्टूडियो गेटवे फ़िल्म्स
वितरक बालाजी मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 30 May 2014 (2014-05-30)
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

कुक्कू माथुर की झंड हो गई 2014 की हिन्दी हास्य, रूमानी, नाटक फ़िल्म है जिसके निर्देशक अमन सचदेव और निर्माता एकता कपूर हैं।[१] यह मनोरंजन के साथ-साथ एक संदेश देने वाली एक हल्की-फुल्की फ़िल्म है। इसमें फ़िल्म के नायक एक हल्के अंदाज़ में बोध प्राप्ती होती है। वह सच्चाई के लिए प्रत्येक अपने सपने को भी ठुकरा देता है।[२]

पटकथा

फ़िल्म दो दोस्तों की कहानी है। इसमें कुक्कू माथुर (सिद्धार्थ गुप्ता) दिल्ली के एक निम्न-मध्यवर्गीय परिवार का लड़का है। वह खाना बहुत अच्छा बनाता है और उसका सपना एक भोजनालय खोलने का है। उसका दोस्त रॉनी गुलाटी (आशीष जुनेजा) एक व्यवसायी परिवार से है जो कपड़ों का व्यापार करते हैं। कुक्कू अपने पिता और बहन के साथ रहता है और उसकी माँ नहीं हैं और शायद इसलिए वह अपने दोस्त और उसकी माँ की दया का पात्र है। दोनों में खूब अच्छी बनती है। 12वीं पास करने के बाद कुक्कू का प्रवेश किसी कॉलेज में नहीं हो पाता, जबकि रॉनी कपड़े की दुकान के अपने पारिवारिक व्यवसाय में लग जाता है। वह एक प्रोडक्शन कंपनी में नौकरी शुरू कर देता है, जहां उसे अजीबोगरीब तरीके से काम करना पड़ता है। स्थितियां कुछ ऐसी होती हैं कि दोनों दोस्तों के रिश्तों में दरार आ जाती है। कुक्कू अब गुलाटी परिवार से बदला लेना चाहता है। यहीं कुक्कू के कानपुर के चचेरे भाई प्रभाकर भैया (अमित सियाल) कहानी में प्रवेश करते हैं, जिनके पास हर समस्या का समाधान है। वह तिकड़म भिड़ा कर कुक्कू का रेस्टोरेंट खुलवा देते हैं। कुक्कू की जिंदगी दौड़ने लगती है, पर एक दिन सब कुछ बदल जाता है।

कलाकार

  • सिद्धार्थ गुप्ता – कुक्कू माथुर[३]
  • सिमरन कौर मुंडी – तोता (कुक्कू का प्यार)
  • पल्लवी बत्रा – रोजी
  • आशिष जुनेजा – रॉनी गुलाटी
  • सिद्धार्थ भारद्वाज –
  • अमित सियाल –
  • कुमार अनुज शर्मा –
  • राज सिंह अरोड़ा –

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ