कलात ख़ानत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(कलात (रियासत) से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
خانیت قلات
Khanate of Kalat
कलात ख़ानत
पाकिस्तान
१६६६ – १९५५

Flag of कलात ख़ानत

Flag

स्थिति कलात ख़ानत
पाकिस्तान का मानचित्र जिसमें कलात दर्शाया गया है
राजधानी कलात
इतिहास
 - स्थापना १६६६
 - अस्थापना १९५५
क्षेत्रफल ९१,९०९ किमी² साँचा:nowrap
वर्तमान भाग बलोचिस्तान प्रान्त, पाकिस्तान
बलोचिस्तान प्रान्तीय सरकार
बलोचिस्तान एजेन्सी का मानचित्र; कलात ख़ानत पीले रंग में
मीर ख़ुदादाद ख़ान, कलात के ख़ान, का महल और क़िला

कलात ख़ानत (बलोच: خانیت قلات, अंग्रेज़ी: Khanate of Kalat) ब्रिटिश राज के काल में एक रियासत थी जो सन् १६६६ से १४ अक्तूबर १९५५ तक अस्तित्व में रही। भारतपाकिस्तान की स्वतंत्रता के बाद यह अगस्त १९४७ से लेकर मार्च १९४८ तक एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में था, जिसके बाद इसका पाकिस्तान में विलय कर दिया गया। कलात शहर इस राज्य की राजधानी थी। इसके शासक की उपाधि ख़ान थी इसलिये इस रियासत को औपचारिक रूप से ख़ानत कहा जाता था।[१][२]

कलात के शासक

कलात के शासक १७३९ तक वली की उपाधि रखते थे लेकिन उसके बाद ख़ान कहलाने लगे।

शासनकाल कलात के ख़ान[४]
1512-1530 मीर बीजर ख़ान मीरवानी बलोच
1530-1535 मीर ज़ागर ख़ान मीरवानी बलोच
1535-1547 मीर इब्राहीम ख़ान क़म्बरानी बलोच (अपना शाही पारिवारिक नाम मीरवानी से बदलकर क़म्बरानी करा)
1547-1549 मीर ग्वाहरम ख़ान क़म्बरानी बलोच
1549-1569 मीर हसन ख़ान क़म्बरानी बलोच
1569-1581 मीर संजर ख़ान क़म्बरानी बलोच
1581-1590 मीर मलूक ख़ान क़म्बरानी बलोच
1590-1601 मीर क़म्बर सानी ख़ान क़म्बरानी बलोच
1601-1610 मीर अहमद ख़ान क़म्बरानी बलोच प्रथम
1610-1618 मीर सूरी ख़ान क़म्बरानी बलोच
1618-1629 मीर क़ैसर ख़ान क़म्बरानी बलोच
1629-1637 मीर अहमद सानी ख़ान क़म्बरानी बलोच द्वितीय
1637-1647 मीर अल्ताज़ ख़ान क़म्बरानी बलोच प्रथम
1647-1656 मीर कची ख़ान क़म्बरानी बलोच
1656-1666 मीर अल्ताज़ सानी ख़ान क़म्बरानी बलोच द्वितीय
1666–1695 मीर अहमद प्रथम ख़ान क़म्बरानी बलोच तृतीय (अपना शाही पारिवारिक नाम क़म्बरानी से बदलकर अहमदज़ई करा)
1695–1697 मीर महराब ख़ान अहमदज़ई बलोच प्रथम
1697–1714 मीर समंदर ख़ान अहमदज़ई बलोच (अमीर अल-उमारा अर्थात अमीरों के अमीर)
1714–1716 मीर अहमद द्वितीय ख़ान अहमदज़ई बलोच
1716–1731 मीर अब्दुल्लाह ख़ान अहमदज़ई बलोच (पहाड़ के शाहीन और अज़ीम)
1731–1749 मीर मुहब्बत ख़ान अहमदज़ई बलोच (बेग़लर बेग़ी)
1749–1794 मीर मुहम्मद नासिर ख़ान प्रथम अहमदज़ई बलोच (नूरी, ग़ाज़ी, वली, अज़ीम)
1794–1817 मीर महमूद ख़ान प्रथम अहमदज़ई बलोच
1817 - 13 नवम्बर 1839 मीर महराब ख़ान अहमदज़ई बलोच द्वितीय
1839–1841 मीर शाह नवाज़ ख़ान अहमदज़ई बलोच
1841–1857 मीर नासिर ख़ान द्वितीय अहमदज़ई बलोच
1857 - मार्च 1863 मीर ख़ुदादाद ख़ान अहमदज़ई बलोच (पहली बार); इनके राजकाल में ७ बड़े और कई छोटे विद्रोह हुए
मार्च 1863 - मई 1864 मीर शेरदिल ख़ान अहमदज़ई बलोच (सत्ता छीनी)
मई 1864 - 15 अगस्त 1893 मीर ख़ुदादाद ख़ान (दूसरी बार)
10 नवम्बर 1893 – 3 नवम्बर 1931 मीर महमूद ख़ान द्वितीय अहमदज़ई बलोच
3 नवम्बर 1931 – 10 सितम्बर 1933 मीर मुहम्मद आज़म जान ख़ान अहमदज़ई बलोच
10 सितम्बर 1933 – 14 अक्तूबर 1955 मीर अहमद यार ख़ान अहमदज़ई बलोच
12 मार्च 1955 – 30 मार्च 1955 कलात राज्य का पाकिस्तान में विलय

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. "Baluchistan" Imperial Gazetteer of India Vol. 6, p. 277 स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।, from the Digital South Asia Library, accessed 15 January 2009
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. साँचा:cite book