कनाडा के लिये रानी की परामर्श समिति
स्क्रिप्ट त्रुटि: "about" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
कनाडा के लिये रानी की परामर्श समिति (Queen's Privy Council for Canada) (QPC) (साँचा:lang-fr (CPR)), जिसे कभी कभार हर मैजेस्टीज़ प्रीवि काउन्सिल फॉर कनाडा या लघु रूप में प्रीवी काउंसिल,[१] भी कहा जाता है, कनाडा के सम्राट के परामर्शकर्ता व्यक्तियों की समिति या समूह होता है। यह समिति सम्राट या साम्राज्ञी को कनाडा के राजनीतिक और संवैधानिक मसलों पर अपनी विशेषज्ञ राय देती है। हांलांकि एक जिम्मेदार सरकार में, वायसरॉय को इस समिति के एक अंश काबीना मंत्रिमंडल जिसमें संसद के चुने हुए सदस्य होते हैं की दी हुई राय को ही मानना होता है। QPC में शामिल लोगों को गवरनर जनरल जीवन भर के लिये कनाडा के प्रधानमंत्री की अनुशंशा पर नियुक्त करते हैं। इस तरह से इस समिति में वर्तमान के अलावा पूर्व सांसद, मंत्री और प्रमुख व्यक्ति भी होते हैं। समिति के सदस्यों के लिये सम्मानजनक उपाधि व नाम शैली और पोस्ट-नोमिनल अक्षरों से नवाजा जाता है।[२]