कजाकिस्तान के राष्ट्रपति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

कजाखस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति ( कजाख : Қазақстан Республикасының Президенті , कज़ाकस्तान Respýblıkasynyń Prezıdenti ; रूसी : Президент Республики Казахстан ) है राज्य के सिर , कमांडर-इन-चीफ के भीतर और सर्वोच्च पद के धारक कजाखस्तान गणराज्य । इस स्थिति की शक्तियों को कजाकिस्तान के संविधान के एक विशेष खंड में वर्णित किया गया है ।

यह पद सोवियत संघ के विघटन से एक साल पहले 24 अप्रैल 1990 को स्थापित किया गया था । वर्तमान राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव हैं , जिन्होंने 20 मार्च 2019 को प्रथम राष्ट्रपति, नूरसुल्तान नज़रबायेव के इस्तीफे के बाद पद ग्रहण किया था । [3]

कजाकिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनावों में से किसी को भी पश्चिमी मानकों द्वारा स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं माना गया है [4] जिसमें मतपत्र छेड़छाड़, कई मतदान, विपक्षी उम्मीदवारों का उत्पीड़न और प्रेस सेंसरशिप सहित कई मुद्दे शामिल हैं।