ओबेरॉय ट्रिडेंट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
ओबेरॉय ट्रिडेंट

ओबेरॉय और ट्रिडेंट पांच सितारा विलासिता प्रदान करने वाले होटल ब्राण्डों में से काफी नामी गिरामी ब्रांड हैं।[१] ये ब्रांड कभी कभी ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इनके मिले जुले सहभागी रूप को, जबकि ये किसी काम्प्लेक्स में एक साथ ही स्थित होते हैं, ओबेरॉय ट्रिडेंट कहा जाता है। यह भारत के कई शहरों तथा विश्व के कई स्थानों में ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स की क्षत्र छाया में अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान करते हैं।[२]

इतिहास

इन होटलों को पहले ओबेरॉय टावर्स या ओबेरॉय शेरटन के नाम से जाना जाता था पर बाद में हिल्टन होटल्स कारपोरेशन तथा ओबेरॉय होटल्स एवं रिसॉर्ट्स के बीच चलीं व्यापारिक नीतियों के चलते इन्हें हिल्टन टावर्स नाम दे दिया गया। यह नाम २००४ से अनवरत २००८ तक चलता रहा। बाद में कुछ फेर बदल हुआ तथा अप्रैल २००८ में इसका नाम हिल्टन टावर्स से बदल के फिर से ट्रिडेंट टावर्स कर दिया गया।[२]

स्वामित्व

ओबेरॉय परिवार अपनी पैत्रक परंपरा से इस का स्वामित्व करते आ रहे हैं। ३२.११ % बढ़त के साथ पी आर एस महोदय ई आई एच लिमिटेड के मुख्य शेयर धारक हैं।

सेवाएँ

इन होटलों की सबसे खास बात बहुत ही अच्छे प्रकार से प्रशिक्षित एवं उत्साही स्टाफ का होंना है जो कि असाधारण रूप से ध्यानपूर्वक सेवाएँ प्रदान करते हैं। इस समूह के विलासिता होटल श्रेणियों नें अपनी खास सेवाओं के चलते विश्व के विलासी होटलों की सूची में अपने लिए विशिष्ट स्थान बना लिया है।[१][३]

२००८ के आतंकी हमले

२६ नवम्बर २००८ को एक साजिश के तहत हुए आतंकी हमलों में इन होटलों पर भी हमला हुआ जिसका व्यापक असर रहा। आतंकियों नें बड़ी ही निर्दयता से कुल ३२ स्टाफ एवं अतिथियों का क़त्ल कर दिया। इस दौरान होटल ३ दिनों तक आतंकियों की गतिविधियों से ग्रस्त रहा।[४][५]

होटलों की सूची

ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स तथा ट्रिडेंट होटल्स के अंतर्गत निम्न लिखित स्थानों पर निम्नलिखित नामों से होटल सेवाएँ प्रदान की जाती हैं - 

ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स

भारत में

  • * दि ओबेरॉय, नयी दिल्ली
  • * दि ओबेरॉय, बंगलौर
  • * दि ओबेरॉय ग्रैंड, कोलकाता
  • * दि ओबेरॉय, मुंबई
  • * दि ओबेरॉय अमरविलास, आगरा
  • * दि ओबेरॉय राजविलास, जयपुर
  • * दि ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर
  • * वाइल्ड फ्लावर हॉल, शिमला इन दि हिमालयाज
  • * दि ओबेरॉय चेसिल, शिमला
  • * दि ओबेरॉय, मोटर वेसल, वृंदा, बेक वाटर क्रूजर केरला
  • * दि ओबेरॉय वन्य विलास, रणथंबौर
  • * दि ओबेरॉय, गुडगाँव

इंडोनेशिया में

  • * दि ओबेरॉय, बाली
  • * दि ओबेरॉय, लोम्बोर्क

मॉरिशस में

  • * दि ओबेरॉय मॉरिशस

सऊदी अरबिया में

  • * दि ओबेरॉय, मदीना

यू ए ई में

  • * दि ओबेरॉय, दुबई

ट्रिडेंट होटल्स

भारत में

  • * ट्रिडेंट, आगरा
  • * ट्रिडेंट, भुवनेश्वर
  • * ट्रिडेंट, चेन्नई
  • * ट्रिडेंट, कोइम्बटोर
  • * ट्रिडेंट, कॉअचिन
  • * ट्रिडेंट, गुडगाँव
  • * ट्रिडेंट, जयपुर
  • * ट्रिडेंट, बांद्रा कुरला, मुंबई
  • * ट्रिडेंट, नरीमन पॉइंट, मुंबई
  • * ट्रिडेंट, उदयपुर

भारत के अन्य होटल समूह

  • * क्लार्केस होटल शिमला
  • * मैड़ेंस होटल . दिल्ली

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  4. साँचा:cite web
  5. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।