एयर इंडिया एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
एयर इंडिया एक्सप्रेस
Air India Express VT-AXU.jpg
एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800

साँचा:namespace detect

एयर इंडिया एक्सप्रेस
(Air India Express)
साँचा:if empty
IATA
IX
ICAO
AXB
कॉलसाइन
EXPRESS INDIA
प्रचालन आरंभ April 29, 2005; साँचा:time ago (2005-त्रुटि: अमान्य समय।-29)
केन्द्र कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
अनुषंगी केन्द्र
बेड़े का आकार 24
गंतव्य 33
मातृ कंपनी एयर इंडिया
(एयर इंडिया लिमिटेड)
मुख्यालय Airlines House, Kochi, Kerala, India
प्रमुख व्यक्ति
रेवेन्यु साँचा:profit 36.2 अरब (US$४७५.०७ मिलियन) साँचा:small[२]
संचालन आय 4.73 अरब (US$६२.०७ मिलियन) साँचा:small[२]
कुल आय 2.62 अरब (US$३४.३८ मिलियन) साँचा:small[२]
लाभ 5.05 अरब (US$६६.२७ मिलियन) साँचा:small[२]
कर्मचारी 1,276 (as of 31 March 2018)[२]
जालस्थल www.airindiaexpress.in/en

एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की ये पहली बजट एअरलाइंस है। यह एअर इंडिया की एक आनुषांगिक ईकाई है। अप्रैल 2005 मे शुरु हुई यह विमान सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम औरकोच्ची से खाड़ी क्षेत्र के दुबई, मस्कट, अबू धाबी सहित कुछ अन्य शहरों के लिये उड़ानें भरती हैं। भविष्य में इसका विस्तार दक्षिण पूर्वी एशिया के शहरों जैसे कुआलालामपुर, हांगकांग, बैंकाक, सिंगापुर इत्यादि शहरों तक करने की योजना है।

एयर इन्डिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की कम कीमत वाली सहायक एयरलाइन है जिसका की मुख्य कार्यालय भारत में केरला में है।[३] यह मुख्य रूप से मध्य पूर्व तथा दक्धीन पूर्व एशिया महाद्वीप में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यह एयरलाइन एयर इंडिया चार्टर्ड लिमिटेड से संबंधित है, जो की पूर्णतः स्वत्वा वाली एयर इंडिया लिमिटेड की सहायक सेवा है। जो की भारत और भारतीयों को असीमित सुविधाएँ देने के लिए बनाई गयी थी। आज के समय में एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा हफ्ते में लगभग १०० फ्लाइट्स का संचालन होता है, जो की मुख्यतः भारत के दक्षिणी प्रदेशों तमिलनाडु एवं केरल से होता है।

इतिहास

इस विमानसेवा (एयरलाइन) की स्थापना मई २००४ में की गयी थी जिसकी मांग मध्य पूर्व में रहने वाला मलयाली समुदाय काफी समय से कर रहा था। विमानसेवा नें अपनी सेवाएं २९ अप्रैल २००५ से शुरू कर दी जिसमे तिरुवनंतपुरम से अबू धाबी तक के लिए विमान का परिचालन किया गया।[४] एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए पहले विमान की सुपुर्दगी २२ फरबरी २००५ को हुई जब एक नया उत्पाद बोइंग ७३७ – ८६ क्यू (बौल्लिऔन एविएशन सर्विस से उधार लिया गया) प्रदान किया गया।

कॉर्पोरेट मामले

एयरलाइन का ऑफिस एयर इंडिया बिल्डिंग नरीमन पॉइंट मुंबई में है।[३] दिसंबर २०१२ में एयर इंडिया निर्देशन समिति नें ऑफिस को हटाने का एवं कोच्ची में बना देने का निर्णय लिया तथा इसकी पुष्टि भी की जो की एक जनवरी २०१३ से प्रभावी हुआ[५] यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सिविल एविएशन के की वेणुगोपाल नें कहा की स्थान परिवर्तन चरणों में संपन्न होगा, जिसकी शुरुआत कोच्ची में १ जनवरी को नए साल के अवसर पर नया ऑफिस खोल के होगी।[६] एयर लाइन के तकनीकी केंद्र को तिरुवनंतपुरम में स्थानापन्न करना है।[३] एयरलाइन के तकनीकी केंद्र को पहले ही तिरुवनंतपुरम स्थानापन्न किया जा चुका है।

लक्ष्य स्थल

मुख्य लेख देखें: एयर इंडिया एक्सप्रेस लक्ष्य स्थल

बेड़ा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737-800 विमान

जून २०१३ के आंकड़ों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में निम्नलिखित विमान (एयर क्राफ्ट) हैं-

Air-India Express Fleet[७]
विमान सेवा में यात्री
(इकॉनमी)
लेख
बोइंग 737-800 21 186 4 एयरक्राफ्ट बेचे गए तथा पुनः किराये पर लिए गए
कुल 21

जून २०१३ के आंकड़ो के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस बेड़े की औसत आयु ५.१ साल है।

उड़ान में सेवाएं

कम कीमत का यातायात साधन होने के बावजूद, एयर इंडिया एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित नाश्ता या अल्पाहार का पैक अपने यात्रियों को शाकाहार एवं मासाहर के विकल्पों के साथ नि:शुल्क देती है। यात्रियों के लिए निर्धारित सीमित मनोरंजन साधन उपलब्ध हैं।[८]

पुच्छ कला

हर एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरक्राफ्ट की पूंछ पर एक विशिष्ट रेखाकृति बनी होती है जो की भारतीय संस्कृति, इतिहास एवं परम्पराओं का प्रतिबिम्बन करती है।[९]

इन्हें भी देखें

  • एयर इंडिया
  • एयर इंडिया लिमिटेड

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

  1. साँचा:cite news
  2. साँचा:cite web
  3. साँचा:cite web
  4. साँचा:cite web
  5. साँचा:cite web
  6. साँचा:cite web
  7. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  8. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  9. फ्लिकर – रिकस्चंप