जनरल डायनामिक्स एफ-16 फ़ाइटिंग फ़ॉल्कन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(एफ-16 से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
एफ-१६ फाइटिंग फॉल्कन
एक अमेरिकी वायुसेना का एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन इराक पर उडान के दौरान
प्रकार विभिन् उपयोग लडाकू विमान
साँचा:nowrap अमेरिका
उत्पादक जनरल डायनामिक्स
लॉकहेड मार्टिन
प्रथम उड़ान २ फ़रवरी १९७४
परिचय १७ अगस्त १९७८
स्थिति सक्रिय
प्राथमिक उपयोक्ता अमेरिकी वायुसेना
साँचा:nowrap ४,४५०+
साँचा:nowrap एफ-16ए/बी: US$१४.६ मिलियन (1998 डॉलर्स)
F-16सी/डी: US$१८.८ मिलियन (1998 डॉलर्स)
अंतरण जनरल डायनामिक्स एफ-16 विस्टा
साँचा:nowrap वॉट मॉडेल 1600
जनरल डायनामिक्स F-16एक्सएल
मित्सुबिशी F-2

जनरल डायनामिक एफ-१६ फाइटिंग फॉल्कन (साँचा:lang-en) एक अमेरिकी मल्टी रोल लडाकू विमान है। जिसे मूलतः अमेरिका की ही जनरल डायनामिक्स ने अमेरिकी वायु सेना के लिए बनाया था। शुरुवात में इसे दिन में इस्तेमाल हेतु प्रधान लड़ाकू विमान के उपयोग के लिए बनाया गया था पर बाद में निरंतर बदलाव और प्रौद्योगिकीय विकास की वजह से यह सभी मौसमों में उड़ने में संभव एक सफल मल्टी रोल लड़ाकू विमान के तौर पर उभरा। सन १९७६ से अब तक ४,५०० से भी अधिक एफ-१६ विभिन्न देशों के लिए बनाए जा चुके हैं व इनमें से अधिकतम आज भी कार्य सेवा में हैं। हालाकि अमेरिकी वायु सेना इसे अब नहीं खरीदती व अन्य विमान के जरिये पुराने एफ-१६ को बदलने के प्रयास में है, इसके विशेष तौर पे विदेशी सेनाओं के लिए बने उन्नत वर्जन अभी भी बेचे जाते हैं।

सन्दर्भ