ईन्धन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
जलती हुई प्राकृतिक गैस

ईधंन (Fuel) ऐसे पदार्थ हैं, जो आक्सीजन के साथ संयोग कर काफी ऊष्मा उत्पन्न करते हैं। 'ईंधन' संस्कृत की इन्ध्‌ धातु से निकला है जिसका अर्थ है - 'जलाना'। ठोस ईंधनों में काष्ठ (लकड़ी), पीट, लिग्नाइट एवं कोयला प्रमुख हैं। पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल तथा गैसोलीन द्रव ईधंन हैं। कोलगैस, भाप-अंगार-गैस, द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस और प्राकृतिक गैस आदि गैसीय ईंधनों में प्रमुख हैं।

आजकल परमाणु ऊर्जा भी शक्ति के स्रोत के रूप में उपयोग की जाती है, इसलिए विखंडनीय पदार्थों (fissile materials) को भी अब ईंधन माना जाता है।

वैज्ञानिक और सैनिक कार्यों के लिए उपयोग में लाए जानेवाले राकेटों में, एल्कोहाल, अमोनिया एवं हाइड्रोजन जैसे अनेक रासायनिक यौगिक भी ईंधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। इन पदार्थों से ऊर्जा की प्राप्ति तीव्र गति से होती है। विद्युत्‌ ऊर्जा का प्रयोग भी ऊष्मा की प्राप्ति के लिए किया जाता है इसलिए इसे भी कभी-कभी ईंधनों में सम्मिलित कर लिया जाता है।

प्रकार

  • रासायनिक ईंधन :
नाभिकीय ईंधन (CANDU रिएक्टर के लिये)
  • परमाणवीय या नाभिकीय ईंधन :
स्रोत के आधार पर

ईंधन मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं -

ईंधन के वैशिष्ट्य

ईकाई ईंधन से जितनी ऊर्जा प्राप्त होती है उसे उस ईंधन का 'कैलोरी मान' कहा जाता है। प्रमुख ईंधनों के कैलोरी मान नीचे दिये गये हैं।

ईंधन MJ/kg kcal/kg
प्राकृतिक गैस 53,6 12 800
एसीटलीन 48,55 11 600
प्रोपेन
पेट्रोल
ब्यूटेन
46,0 11 000
डीजल 42,7 10 200
ईंधन तेल 40,2 9 600
एन्थ्रेसाइट 34,7 8 300
कोक 32,6 7 800
कोयला गैस 29,3 7 000
अल्कोहल 95º पर 28,2 6 740
लिग्नाइट 20,0 4 800
पीट 19,7 4 700
बिटुमिन कोयला 16,7 4 000

इन्हें भी देखें