इंटरस्टेलर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
इंटरस्टेलर
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन
निर्माता क्रिस्टोफर नोलन
एम्मा थॉमस
लेखक क्रिस्टोफर नोलन
अभिनेता मैथ्यू मैकॉनाहे
ऐनी हैथवे
जेसिका चैस्टेन
मैट डेमन
संगीतकार हैंस ज़िमर
छायाकार वैली फाइस्टर
संपादक ली स्मिथ
स्टूडियो लीजेन्ड्री पिक्चर्स
सिनकॉपी फिल्मस्
वितरक वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स
प्रदर्शन साँचा:nowrap साँचा:small
October 26, 2014 (2014-10-26)
साँचा:small
देश संयुक्त राज्य अमेरिका
भाषा अंग्रेज़ी
लागत $165,000,000
कुल कारोबार $675,570,702

साँचा:italic title

इंटरस्टेलर (अंग्रेज़ी;Interstellar) वर्ष 2014 की एपिक विज्ञान-फंतासी आधारित फ़िल्म है जिसकी सहलेखन, सह-निर्माण, और निर्देशन क्रिस्टोफ़र नोलन ने किया है। [१] फ़िल्म में मैथ्यू मैक'काॅनघे, एन हैथवे, जेसिका चेस्टेन, बिल एर्विन, एलेन बर्सटिन तथा माइकल केन ने मुख्य अदायगी की है। फ़िल्म की कहानी अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल एक वर्महाॅल के जरीए सभी मानवों के नए घर की खोज हेतु इंटर्स्टेलर यात्रा पर जाते हैं। [२]

क्रिस्टोफर एवं जोनाथन नोलन ने साथ मिलकर पटकथा पर कार्य किया, जिसका मूल रूप से जोनाथन को 2007 में विचार आया था। नोलान ने यह फ़िल्म आपनी पत्नी एमा थाॅमस के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी सिनकाॅपी और लिण्डा ओब्स के लिण्डा ओब्स प्रोडक्शन साथ संयुक्त रूप से निर्माण किया है। कैलटेक के भौतिक शास्त्री किप थाॅर्न, इसके एक्जेक्युटिव निर्माता और इसके वैज्ञानिक सलाहकार की भी भूमिका में हैं। इसके बाद, उन्होंने इस पर किताब भी लिख भी डाली थी, द साइंस ऑफ इंटेरस्टेलर । फ़िल्म के प्रमुख निर्माण में पारामाउंट पिकचर्स वाॅर्नर ब्राॅस, एवं लिजेण्ड्री पिकचर्स जैसे सह-निर्माता भी जुड़े हैं। इस फिल्म का प्रमुख डायलॉग मानव जाति की उत्पत्ति पृथ्वी पर हुई है, लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि यह केवल पृथ्वी पर ही समाप्त हो जायेगी (Mankind was born on Earth. It was never meant to die here) था।

सारांश

धरती के मनुष्यों के लायक न रहने और मानव जाति के अस्तित्व को बचाए रखने की खातिर नए ग्रह की तलाश इंटरस्टेलर है। खराब मौसम की वजह से धरती पर अन्न संकट पैदा हो गया है। मानवजाति को बचाने का पूरा जिम्मा कुछ अंतरिक्षयात्रियों पर है जो वार्महोल से गुजरते हुए मानव के लिए नए घर को खोजेंगे। इस अभियान का हिस्सा है नासा का पूर्व पायलट कूपर (मैथ्यू मैकॉनाहे), और उसके साथ ऐनी हैथवे भी इस अभियान पर हैं। यह फिल्म एक लंबा सफर है, जिसमें रिश्तों और हालात की जंग सामने नजर आती है। एक हटकर और अनजान दुनिया जिससे हमारा अभी तक वास्ता नहीं पड़ा है।

कलाकार

निर्माण

समीक्षा

पुरस्कार

वैज्ञानिक सिद्धांत एवं सटीकता

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ