इंटरनेट सुरक्षा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:sidebar इंटरनेट सुरक्षा कंप्यूटर सुरक्षा की एक शाखा है, जो विशेष रूप से इंटरनेट से जुड़ा है। जिसमें ज्यादातर ब्राउज़र की सुरक्षा को शामिल किया जाता है, पर नेटवर्क की सुरक्षा इसमें सबसे आम है, जो अन्य एप्लिकेशन या ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी लागू होता है। इसका कार्य ऐसे तरीके स्थापित करना है, जिससे इंटरनेट के द्वारा होने वाले हमले को नाकाम किया जा सके और उपकरण को सुरक्षित रखा जा सके। इंटरनेट जानकारी के आदान-प्रदान का एक गैर-सुरक्षित मार्ग है, जो इसे कई तरह के धोके, ऑनलाइन वाइरस, ट्रोजन आदि का खतरा पैदा कर देता है।

उपाय

नेटवर्क सुरक्षा परत

टीसीपी/आईपी को क्रिप्टोग्राफिक तरीके और सुरक्षा प्रोटोकॉल द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है। इन प्रोटोकॉल में सिक्योर सॉकेट लेयर (एसएसएल) (Secure Sockets Layer/SSL), बाद में जिसके जगह ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (Transport Layer Security/TLS) टीएलएस ने ले लिया है, वहीं ईमेल के लिए पीजीपी या प्रेटी गुड प्राइवसी (Pretty Good Privacy/PGP) और नेटवर्क सुरक्षा परत हेतु आईपीसेक (IPsec) शामिल है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ