आलसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

आलसर (Aalsar) राजस्थान राज्य के चुरु जिले की रतनगढ तहसील का एक छोटा सा गाँव है। यहाँ के 75% लोग खेती करते हैं! शिक्षा: यहाँ पर एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय व एक प्राथमिक विद्यालय है।

पिनकोड-:331802

पता:-

https://maps.app.goo.gl/TRR8xeLq1B8

MZ72f6


इतिहास

आलसर पांच गाँवो की ग्राम पंचायत थी! पंचायती राज चुनाव 2020 के बाद से 3 गांवो की ग्राम पंचायत है!इतिहास में यह बहुत बङा गाँव था, बाद में यह चार गाँवो में बंट गया। आलसर , आलसर बास , प्रेमनगर , अमृतवासी आदि!जाट,राजपूत,मेगवाल,सुथार,नाईक,साँसी आदि जाति के लोग भाईचारे से रहते है। यह बिदासर व राजलदेसर कस्बो से जुड़ता है।

पास के गाँव

पास के गावों में प्रेमनगर, आलसर बास, ढढेरु, परसनेऊ, जेगणियाँ बीकान आदि शामिल हैं।

मंदिर

  • रुस्तम जी का मन्दिर (रुस्तम धोरा)
  • भगत जी का मन्दिर (गोगामेङी)
  • गुंडाली माताजी का धाम आलसर से 3 किलोमीटर उत्तर में