आत्मा (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
आत्मा
निर्देशक सुपर्ण वर्मा
निर्माता कुमार मंगत पाठक
अभिषेक पाठक
लेखक सुपर्ण वर्मा
अभिनेता बिपाशा बसु
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
संगीतकार संगीत हल्दीपुर
सिद्धार्थ हल्दीपुर
छायाकार सोफी विनक्वीस्ट
संपादक हेमल कोठारी
स्टूडियो वाइड फ्रेम पिक्चर्स
वितरक वाइड फ्रेम पिक्चर्स
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 22 March 2013 (2013-03-22)
देश भारत
भाषा हिन्दी[१]
लागत 8 करोड़

साँचा:italic title

आत्मा सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित और मुख्य भूमिका में बिपाशा बसु एवं नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी द्वारा अभिनीत जहाँ शेरनाज़ पटेल और डोयेल धवन सहायक भूमिका में हैं बॉलीवुड की 2013 में जारी की गयी सायकोलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर फ़िल्म है।[२] आत्मा 22 मार्च 2013 को जारी की गयि।

पटकथा

माया (बिपाशा बासु) और अभय (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) पति पत्नी हैं और इनकी एक बेटी भी है। हालाँकि माया और अभय की शादी-शुदा ज़िन्दगी तनावपूर्ण है पर दोनों ही अपनी बेटी निया (डोयेल धवन) से बेहद प्यार करते हैं। अभय, माया पर इतने अत्त्याचार करता है कि माया उससे तलाक लेने की ठान लेती है। तलाक के बाद जब बात आती है कि निया किसके पास रहेगी तो कोर्ट माया के हक में फैसला देता है। ये बात अभय के गले से नहीं उतरती और वो सरे आम माया को धमकी दे देता है। उसी रात अभय की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। अब अभय की आत्मा निया के इर्द-गिर्द के लोगों को डराने लगती है। इस आत्मा से छुटकारा पाने के लिए माया की मां यानी की निया की नानी एक पूजा भी रखवाती है। लेकिन अभय की आत्मा, पंडित और निया की नानी दोनों को ही मार डालती है। इतना ही नहीं अभय की आत्मा माया की बहन को भी मार डालती है और इस क़त्ल का इलज़ाम आता है माया पर। माया को जेल हो जाती है। पुलिस के सामने अपनी बात को हज़ार बार रखने पर भी कोई माया की इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं होता कि ये सब अभय की आत्मा कर रही है। जब माया जेल में होती है तो उसे पंडित की एक बात याद आती है। यही की जीते जी वो निया को अभय से नहीं बचा सकती।

कलाकार

संगीत

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ