आई टी सी ग्रैंड चोला होटल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
दि आई टी सी ग्रैंड चोला, चेन्नई

दि आई टी सी ग्रैंड चोला, चेन्नई का पांच सितारा लक्ज़री वाला होटल है। मुंबई स्थित रिनेसंस और ग्रैंड हयात के बाद यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा होटल है।[१] इस होटल को ‘लक्ज़री कलेक्शन’ का टैग प्राप्त है-जो की इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी ग्रुप स्टारवुड होटल्स के द्वारा फ्रैंचाइज़ किया हुआ एक ब्रांड है। यह होटल इस ग्रुप का नौवां ‘लक्ज़री कलेक्शन’ होटल है।[२] १,६००,००० वर्ग फीट पर बना यह होटल समग्र रूप से भारत का सबसे बड़ा एकमात्र होटल है।[३] जिसके निर्माण में १२००० मिलियन भारतीय रूपए लगे हैं।[४]

इतिहास

होटल का प्रस्ताव ८००० से १०००० भारतीय मुद्रा के प्रारंभिक खर्च पर पारित किया गया था। इसका उद्घाटन १५ सितम्बर २०१२ को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा किया गया था।</ref> जिसके निर्माण में १२००० मिलियन भारतीय रूपए लगे हैं।[५]

शिल्प

होटल का निर्माण दक्षिण भारतीय मंदिर शिल्प के आधार पर हुआ है तथा मंदिरों के अनुरूप ही इसमें चार प्रवेश द्वार हैं, जिनके नाम ‘वालवान’, ‘सेम्बियान’, ‘किल्ली’ और ‘ग्रैंड चोला’ हैं।[६] इसमें प्रयुक्त शिल्प का आधार ४६२ खम्भे हैं।[६][७] जिसमें से अधिकांश में हस्त शिल्प से कलाकृतियाँ बनायीं गयी हैं जो की तंजावुर के वीर भद्रेश्वर मंदिर से प्रेरित है। होटल में 1मिलियन वर्ग फीट पत्थर का प्रयोग हुआ है, जिसमें पत्थर की ५७ प्रजातियों का प्रयोग किया गया है।[८] सूक्ष्म पत्थर का कार्य ममाल्लापुरम के ४००० से अधिक कारीगरों द्वारा किया गया है।[९]

हरित (प्रकृति सहयोगी) गुण

होटल की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति सभी पुनर्नवीकरणीय स्रोत्रों से होती है जिसमे व्यर्थ किया हुआ पानी भी शामिल है।[१०]

सुविधाएँ

होटल के ६०० कमरों में ५२२ कमरे हैं तथा ७८ सुविधा स्थल हैं। इन कमरों में ३२६ विशिष्ट क्लब कक्ष, ३१ईवा कक्ष, १३२ टावर कक्ष, ४८ आई टी सी वन कक्ष तथा १४ डीलक्स सुइट्स शामिल हैं।[११] ६१५ वर्ग फीट में विस्तृत टावर कक्ष आदि का विशिष्ट प्रवेश है, जो कि पहली मंजिल से सातवीं मंजिल तक फैले हैं। ४०५ वर्ग फीट में फैले विशिष्ट क्लब कक्ष दूसरे से दसवें मंजिल तक पहली विंग में हैं[१२] होटल में १० भोजनादि स्थल हैं जिसमें पेशावरी, रॉयल वेजा, मद्रास पेवेलियन, कैफ़े मेर्कैरा आदि शामिल हैं[१३][१४]।। होटल में आउटडोर पूल की सुविधा तीनों विंग्स में है तथा खरीददारी के लिए शौपिंग एरिया भी है।[१५] होटल में तीन स्विमिंग पूल भी हैं जो कि बैंक्वेट हाल के ऊपर हैं।[१६][१७]

व्यावसायिक सुविधाओं में रेस्टोरेंट्स, हेल्थ स्पा, ३०,००० वर्ग फीट का बैंक्वेट स्थल शामिल है जिसमें ६०० तक अतिथि आ सकते हैं। इसके अलावा एक प्रदर्शन स्थल, एक २६२५ फीट का ऑडिटोरियम,४ मीटिंग कक्ष, एक प्राइवेट मल्टीप्लेक्स है जिसमें १०० अतिथि आ सकते हैं तथा १००० कारों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।[१८] प्रारंभ में होटल नें छत पर एक हेलीपेड बनाने का प्रस्ताव भी रखा था जिसे बाद में ख़ारिज कर दिया गया।[१९][२०]

पुरस्कार एवं मूल्यांकन

फरबरी २०१३ में होटल को पांच सितारा गृह मूल्यांकन मिला- जो की प्रकृति सहयोगी इमारतों को दिए जाने वाले मूल्यांकन में सबसे ज्यादा है। यह पुरूस्कार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा दिया गया था[१०] होटल को अपने दो रेस्टोरेंट्स के लिए टाइम फ़ूड गाइड पुरुष्कार भी मिल चूका है।

और जानें

सन्दर्भ