आंद्रेई कार्लोव की हत्या

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
आंद्रेई कार्लोव की हत्या
Assassination of Andrei Karlov
सम्बंधित: आंद्रेई कार्लोव

[[File:File:Andrey Karlov 2016.jpg

अंकारा is located in तुर्की
अंकारा
अंकारा
अंकारा (तुर्की)
|साँचा:px|alt=]]
आंद्रेई कार्लोव 2016 में
स्थान अंकारा, साँचा:flag
तिथि 19 दिसम्बर 2016
लक्ष्य आंद्रेई कार्लोव
हमले का प्रकार गोली मार कर हत्या
हथियार पिस्तौल [१]
पीड़ित आंद्रेई कार्लोव
हमलावर पुलिसकर्मी

आंद्रेई कार्लोव; Assassianation of Andrei Karlov: तुर्की की राजधानी अंकारा में रुसी राजदूत आंद्रेई कार्लोव की 19 दिसम्वर 2016 को पिस्तौल से गोली मार कर हत्या कर दी थी गयी। हत्यारा तुर्की का एक पुलिसकर्मी था[२][३] ।कार्लोव की हत्या उस समय करी गई जब वह एक कला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

हमलावर

हमलावर पिस्तौल लहराते हुए तुर्की भाषा में चिल्लाया, "हम अलेप्पो में मरते तो तुम यहां मरो। अलेप्पो और सीरिया में जो कर रहे हो उसको भूलो मत अगर सीरिया और अलेप्पो में हमारे लोग सुरक्षित नहीं तो आप सुरक्षित नहीं रहेंगे।" इसके बाद हमलावर ने हवा मैं बंदूक चलाई, जिससे वहां स्थित लोग भाग गये, और फिर कार्लेव को गोली मार दी। रुसी राजदूत की हत्या करने के बाद हमलावर वहीं खड़ा रहा, और तुर्की के पुलिसकर्मीयो ने ऊसे मार गिराया। हमले के बाद घायल राजदूत को अस्पाताल पहुंचाया गया, परंतु उनको बचा नहीं सके।

साँचा:external media

सन्दर्भ