अलीवर्दी खान
(अलीवर्दी खाँ से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
अलीवर्दी खान (1671 – 9 अप्रैल 1756) , सन १७४० से १७५६ तक बंगाल का नवाब था।
- 1740 ईo मे अलीवर्दी खा बंगाल का नवाब बना।
- अली-वर्दी-खान ने २ करोड़ रुपए मुग़ल बादशाह को देकर नवाब के पद के वैधानिकता को प्राप्त किया ।
- इसने अपने १६ साल के कार्यकाल में कभी भी मुग़ल राजकोष में कोई भी राजस्व का कोई भी हिस्सा जमा नहीं किया ।
- इसी के समय में मराठों ने बंगाल पे आक्रमण किया और अली-वर्दी-खान से उड़ीसा छिन कर ले गए और बिहार और बंगाल की चौथ के रूप में १२०००० वार्षिक तय हुआ । ये संधि १७५१ में मराठा सरदार रघु जी भोंसले के साथ हुयी ।
- इस आकमण का लाभ उठाकर अंग्रेजो ने फ़ोर्ट विलियम के चारों ओर खाई बना दी , अलिवर्दी खान में मुग़ल बादशाह को दस्तक {३००० रुपए के बदले बंगाल में कर मुक्त व्यापार } निरस्त करने के लिये पत्र लिखा लेकिन इस पत्र का कोई भी उत्तर नहीं आया ।
अंग्रेजो के साथ इसके अच्छे सम्बन्ध थे लेकिन इसने अंग्रेजो को दुर्गीकरण (किल-बन्दी ) करने का अधिकार नही दिया।इसने युरोपीयो की तुलना " मधुमक्खियों " से की। "यदि इन्हे न छेड़ा जाय तो ये शहद देगें, यदि इन्हे छेड़ा गया तो काट-काट कर मार देगें।
- १७५६ में अलिवर्दी खान की म्रत्यु हो गयी ।
- इनकी मृत्यु के बाद इनका दौहित्र (पुत्री का पुत्र) सिराजुद्दौला उत्तराधिकारी बना।