अपूर्ण इनेमलजनन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अपूर्ण इनेमलजनन (अमीलोजेनेसिस इम्पर्फेक्टा) दांतों में पाए जाने वाली वह असामान्यता है जिसमे दांतों पर इनेमल की परत चढ़ जाती है या फिर दांतों के क्राउन की परत बढ़ जाती है। अमीलोजेनेसिस इम्पर्फेक्टा दांतों में प्रोटीन्स की कमी के कारण होती है। दांतों की यह असामान्यता X अनुवांशिकी पर पाई जाती है और यह प्रबल भी होती है। इस समस्या से पीड़ित लोगो के दांतों का रंग पीला, भूरा और धुमैला होता है।अमीलोजेनेसिस इम्पर्फेक्टा दांतों के किसी भी अंक में पाया जा सकता है और इससे पीड़ित दांत बहुत ही सूक्षम होते है और इनमे दंत गुहा होने के अत्यधिक संयोग होते है।

अमीलोजेनेसिस इम्पर्फेक्टा

इलाज

अक्सर पूर्ण कवरेज क्राउन से प्रभावित दांतों को ढका जाता है क्यूंकि अमीलोजेनेसिस इम्पर्फेक्टा से दांतों का रंग पीला हो जाता है जिससे बहुत से सौंदर्यशास्र-संबंधी विवाद हो जाते है। इसलिए दांतों पर क्राउन चदय जाता है। दांतों की अत्यधिक ख़राब स्थिति में दांतों को निकलना ही ठीक रहता है और उसकी जगह नए दांत लगर जाते है। [१]

सन्दर्भ

  1. Pieter J. Slootweg (2007). Dental pathology: a practical introduction. Springer Science & Business Media. pp. 19–. ISBN 978-3-540-71690-7. Retrieved 28 December 2010