अनोडॉनशिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अनोडॉनशिया दांतों की उस आसामान्यता को कहते है जिसमे दांत विकसित ही नही हो पाते! यह एक अनुवांशिक रोग है जिसमे जन्म से ही प्राथमिक दांत विकसित नही हो पाते!किसी मनुष्य में अगर प्राथमिक दांत १ या २ कम होते है तो वह हाइपोडॉनशिया की समस्या कहलाती है और अगर दांत ६ या ६ से अधिक कम है तो उस स्थिति को ओलिगोडॉनशिया कहते है! अनोडॉनशिया में अधिकतर अकल दांत की कमी देखी जाती है![१]

कारण

अनोडॉनशिया दांतों का वह जन्मजात रोग है जो की सारे या कुछ दांतों में दिखाई देता है! और इसमें दांत निकलने के समय ही संयुक्त दांत होते है या कुछ दांतों की कमी होती है! जनम से १ या अधिक दांतों की कमी होना साधारण असामान्यता है, जिसके कारण मेसटीकेटर डिसफंक्शन हो जाता है, बोलने में दिक्कत आती है, एस्थेटिक समस्याए उत्पान होती है और मॉलओक्लुस्न भी हो सकता है! और कुछ लोगो के सामने वाले दंत विकसित नही हो पते जिसके कारण वो लोग भुत ही गुस्से वाले बन जाते है अपनी असुरक्षा के कारण![२]

इलाज

अनोडॉनशिया एक अनुवांशिक रोग है परन्तु इसका इलाज भी किया जा सकता है! इसके इलाज में जो दांत विकसित नही हुए है उनका कृत्रिम प्रितिस्थापन दंत प्रत्यारोपण की तकनीक से किया जाता है जिसमे वह दांत लगा दी जाते है, झा दांत विकसित नही हो पाते! और इस तकनीक के कारण अनोडॉनशिया से पीड़ित लोग अपनी जिंदगी सरल तरीके से जी पाते है!

सन्दर्भ

  1. Vahid-Dastjerdi E, Borzabadi-Farahani A, Mahdian M, Amini N (2010). "Non-syndromic hypodontia in an Iranian orthodontic population". J Oral Sci. 52 (3): 455–461. doi:10.2334/josnusd.52.455. PMID 20881340.
  2. Borzabadi-Farahani; A (December 2012). "Orthodontic considerations in restorative management of hypodontia patients with endosseous implants.". Journal of Oral Implantology. 36 (6): 779–791. doi:10.1563/AAID-JOI-D-11-00022. PMID 21728818.