अनूप लाल यादव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अनूप लाल यादव (5 अक्टूबर 1923-9 अगस्त 2013) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे।[१] बिहार में कर्पूरी ठाकुर सरकार में वर्ष 1969 से लेकर 1977 तक वो मंत्री रहे थे, जबकि एक बार वह सहरसा संसदीय क्षेत्र से भी निर्वाचित हुए थे। बिहार विधानसभा के लिए लगातार तीन बार त्रिवेणीगंज से निर्वाचित हुए थे।[२]

प्रारंभिक जीवन

उनका जन्म 5 अक्टूबर 1923 को मलहनामा गाँव, त्रिवेनीगंज, जिला सुपौल में हुआ था। इनके पिता का नाम ठाकुर प्रसाद यादव और माता का नाम राधा देवी था। इन्हें तीन बेटे और दो बेटियाँ थी। इन्होने पटना बोर्ड, पटना से मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद ये सक्रिय राजनीति में आ गए।[३]

राजनीतिक जीवन

  • 1967 से 1988 तक - सदस्य, बिहार विधान सभा (लगातार तीन बार)
  • 1971 में- कैबिनेट मंत्री, आवास एवं पर्यटन, बिहार
  • 1977 में - कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग, बिहार
  • 1998 में- 12 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित
  • 1998 से 99 तक- सदस्य, सदन समिति
  • इसके अलावा ये कृषि संबंधी समिति के सदस्य, सदस्य, संयुक्त वेतन संबंधी समिति और संसद सदस्यों के भत्ते, सदस्य, सलाहकार समिति, मंत्रालय की ग्रामीण क्षेत्रों और रोजगार तथा सदस्य, पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति आदि पदों को भी सुशोभित किया है।

उल्लेखनीय योगदान

इन्होने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भी भाग लिया था। Inhe lalu prasad yadav ke rajnitik guru ke roop mai jana jata hai

निधन

यादव का 9 अगस्त 2013 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया।[२]

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. साँचा:cite web
  3. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।