अनुरक्ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
अनुरक्ति
चित्र:Anurakthi poster.jpg
निर्देशक पी के अशोकन
निर्माता पी के अशोकन
लेखक सनल मचद
कहानी सनल मचद
अभिनेता कलमान्दलम सिवन नम्बूधिरि,
वाणी वशिष्ठ,
श्रीहरि अत्तूर
संगीतकार जॉय चेरुवथूर
छायाकार ससि रामकृष्णन अनमोल
संपादक सुनील कल्यानी
स्टूडियो Happy Tune Media
प्रदर्शन साँचा:nowrap 2017
समय सीमा 80 मिनटस्
देश भारत
भाषा संस्कृत
लागत 28 लाख

साँचा:italic title

अनुरक्ति संस्कृत भाषा में पहली बार बनी 3 डी फिल्म है, जिसे गोवा में आयोजित 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया गया था। इसे अशोकम पी.के ने डायरेक्ट और विजित पीके ने प्रोड्यूस किया था।

कथा - पटकथा

वसुधा जो एक पंजाबी नृत्यांगना हैं और केरल कुडीयाट्टम नृत्य सीखने आती है, यह नृत्य नाटक का एक आला रूप है। वसुधा को यहां उसके गुरु के बेटे से प्यार हो जाता है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच एक गलतफहमी होती है और कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म की अवधि 80 मिनट है।

रोचक तथ्य

1. अनुरक्ति दुनिया की पहली संस्कृत 3D फिल्म है.

2. फिल्म में कोई भाषाई गलती ना हो इसलिए फिल्म बनाते समय 10 शिक्षकों की मदद ली गई.

3. फिल्म 80 मिनट की है.

4. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजा जाएगा.

5. फिल्म का एक गाना संस्कृत में प्रोड्यूसर विजित पीके ने गाया है.

6. फिल्म बनाने में सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इसे समकालीन सेटिंग में रखना था और साथ ही संस्कृत भाषा में भी प्रस्तुत करना था.

7. IFFI में इस फिल्म की बहुत तारीफ हुई है.

8. फिल्म का बजट 28 लाख रुपये है.

9. फिल्म में एक गाना भी है जो संस्कृत भाषा में ही गाया गया है.

10. फिल्म को नेशलन अवॉर्ड के लिए भेजे जाने की योजना फिल्म निर्माता की है.

बाहरी कड़ियाँ