कर्नाटक प्रीमियर लीग
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०४:५३, १६ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
मंत्री कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्थापित एक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट लीग है। इसकी स्थापना अगस्त २००९ में हुई थी और यह भारतीय प्रीमियर लीग की तरह ही आयोजित किया जाता है। उसी की भांति ही इसके प्रायोजक भी हैं और वे हैं बंगलौर के रीयल एस्टेट विकासकर्तागण मातृ डवलपर्स। इन्हें इस ईवेन्ट को ५ वर्ष तक प्रायोजित करने हेतु ₹११ करोड़ (US$१.४४ मिलियन) का ठेका मिला है।[१]