उपापचय संलक्षण
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित ०२:५२, १६ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
उपापचय संलक्षन (Metabolic syndrome) कई रोगों का समूह है जिसमें हृदयरोग एवं मधुमेह होने की संभावन बढ़ जाती है। पाँच में से एक व्यक्ति इससे ग्रस्त है। उम्र के बढ़ने पर इससे ग्रसित होने की संभावन बढ़ जाती है। एक अध्ययन के अनुसार अमेरिका की लगभग २५% जनसंख्या इससे ग्रस्त हो गयी है।
बाहरी कड़ियाँ
- मेटाबॉलिक सिड्रोम क्या है ? (दीर्घायु लाइफस्टाइल क्लिनिक, जयपुर)